- बातों में फंसाकर बैंक डिटेल व यूपीआई नंबर हासिल कर दिया अंजाम
KANPUR: गीता नगर में रहने वाले प्रशांत शर्मा के खाते से आवास योजना की सब्सिडी के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी हो गई। एचपीसीएल में कार्यरत प्रशांत गीता नगर स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 2019 में उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लिया था। जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी मिली थी। इसे लेकर उन्होंने एक शिकायत बैंक के ट्विटर हैंडल पर भी की थी। जिस पर बैंक की ओर से उनसे संपर्क करने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि कस्टमर केयर नंबर से उन्हें एक कॉल आई थी जिसमें फोन करने वाले ने उनके खाते में सब्सिडी आने की बात कही। इंकार करने पर उसने बैंक की डिटेल मांगी। साथ ही धोखे से यूपीआई नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद उनके खाते से दो बार में कुल एक लाख रुपए निकल गए। एसपी क्राइम से शिकायत के बाद उनकी रिपोर्ट काकादेव थाने में दर्ज की गई है।