- पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए आम बजट में जारी हुई नई पॉलिसी

- 15 साल पुराने कामर्शियल व 20 साल पुराने प्राइवेट वाहन होंगे कबाड़

KANPUR। एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए यूनियन बजट में गाडि़यों को लेकर स्क्रैप पॉलिसी भी लाई गई है। जिससे पॉल्यूशन उगलने वाली पुरानी गाडि़यां रोड से हट जाएंगी। सिटी में इस पॉलिसी के दायरे में एक लाख से ज्यादा कामर्शियल व प्राइवेट गाडि़यां आ रही है। इन गाडि़यों की लिस्ट बनाकर नोटिस भेजी जाएगी।

ऑटो सेक्टर को फायदा

आरटीओ ऑफिस में 14 लाख गाडि़यां रजिस्टर्ड हैं। हर महीने 7 से 8 हजार नई गाडि़यां सड़क पर आ जाती हैं। कानपुर में साल 2004 से पहले की लगभग 60260 कॉमर्शियल गाडि़यां रजिस्टर्ड है। वहीं लगभग एक लाख प्राइवेट व्हीकल वर्ष 2000 से पहले के रजिस्टर्ड हैं। जिसमें बाइक, कार, मोपेड समेत अन्य व्हीकल्स हैं। मंडे को आम बजट में जारी हुई नई पॉलिसी के तहत 15 वर्ष पुराने कामर्शियल और 20 वर्ष पुराने प्राइवेट वाहनों को हटाया जाएगा। शहर में 15 वर्ष पुराने कामर्शियल वाहनों की संख्या लगभग 7 हजार और 20 साल पुराने प्राइवेट वाहनों की संख्या 99 हजार से अधिक है। स्क्रैप पॉलिसी के तहत ये वाहन कबाड़ मान लिए जाएंगे। इनकी जगह नए वाहन आएंगे जिससे ऑटो सेक्टर को भी लाभ मिलेगा।

-------------

14 लाख गाडि़यां रजिस्टर्ड हैं कानपुर आरटीओ में

8 हजार के करीब नई गाडि़यां हर महीने आती रोड पर

15 वर्ष पुराने कामर्शियल वाहनों की संख्या लगभग 7 हजार

20 साल पुराने प्राइवेट वाहनों की संख्या 99 हजार के करीब

लिस्ट होगी तैयार

आरटीओ आफिसर्स के मुताबिक नई पॉलिसी के तहत कानपुर में 15 साल पुराने कामर्शियल व 20 साल पुराने प्राइवेट रजिस्टर्ड व्हीकल्स की लिस्ट तैयार की जाएगी। लिस्ट के मुताबिक सभी व्हीकल्स ओनर्स को नोटिस जारी कर व्हीकल का स्क्रैप कर व्हीकल का चेचिस नंबर आरटीओ में सरेंडर करने को कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में यह प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी।