कानपुर (ब्यूरो) कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव निवासी मोहित कुमार ने बताया कि रिश्तेदार राहुल राठौर की बारात कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के कंठीपुर गांव गई थी। बारात कार्यक्रम के बाद बुधवार सुबह लगभग चार बज बारातियों को लेकर बस लौट रही थी। जीटी रोड पर सरैया दस्तम गांव के पास उनकी बस की सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला।

फस्र्ट एड के बाद हैलट रेफर
मौके पर पहुंची पुलिस ने 18 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। वहीं स्टेयरिंग में फंसे निजी बस के चालक को किसी तरह निकालकर सीएचसी ले गई। जहां बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ड्राइवर सुरेश सविता(38)कन्नौज के छिबरामऊ बाहबलपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं फस्र्ट एड के बाद 13 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। बेहोश होने के चलते दो घायलों के नाम पते की जानकारी नहीं हो सकी।

हादसे में घायल
-राजेश कुमार, उनकी पत्नी सुलेखा देवी निवासी लखीमपुर खीरी
-अनुज राठौर निवासी फर्रुखाबाद
-कुलदीप सिंह निवासी कन्नौज
-करन सिंह, विजय और इंटू, गुरसहायगंज, कन्नौज