कानपुर (ब्यूरो) नवाबगंज थाने में 6 अक्टूबर 2020 को एक महिला फार्मासिस्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया की शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर डा। प्रशांतमणी की आईडी से उनका सम्पर्क हुआ था। उस दौरान डा। प्रशांत ने बताया था कि वह न्यूयॉर्क में रहते हैं और एक बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में बड़ी पोस्ट पर है। महिला के मुताबिक डाक्टर ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसाया और दोनों के बीच शादी करने को लेकर बातचीत होने लगी। इस पर डा। प्रशांत ने भारत आने को कहा। जिसके बाद एक दिन उसका फोन आया और उसने दिल्ली एयरपोर्ट पर फंस जाने की बात कही। तब महिला से बात करते हुए झांसा देकर 1.25 लाख रुपए ठग लिए। उसके बाद वापस न्यूयॉर्क लौट जाने की बात कही।

क्राइम ब्रांच ने बरेली के ठग को किया गिरफ्तार
नवाबगंज में एफआईआर दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच को इसकी जांच सौंपी गई। जिसमें टीम ने काम करते हुए बरेली निवासी मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार किया। अभियुक्त अपने गिरोह के साथ लंबे समय से लड़कियों को झांसा देकर ठगी करने का धंधा कर रहा था। उसने अपने अन्य साथियों की मदद से अपने आधार कार्ड में अपना पता जयपुर राजस्थान का करवा लिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पैसे खाते में लेने और फिर उन्हें गिरोह के सदस्यों में बांटने का काम करता है। गिरोह में आरोपी के अलावा एक महिला समेत चार और लोग शामिल है।

वीपीएन का करते हैं इस्तेमाल
गिरोह के झांसे में जब कोई महिला या युवती फंसती थी तो आरोपी उसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के जरिए कॉल करके बात करते थे। जिससे वह भारत में होने के बावजूद नम्बर विदेश का दिखाता था।

ऐसे होती थी ठगी
पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद साजिद ने शादी डॉट कॉम पर अलग-अलग नाम पर आईडी बना रखी थी। किसी आईडी मे उसने खुद को किसी कम्पनी का सीईओ, एनआरआई या फिर कोई सरकारी अधिकारी बताकर नाम रजिस्टर कर रखा था। जो भी युवती उसकी प्रोफाइल देखकर झांसे में आ जाती उसको वो फंसा लेता। फिर उसको बताता था कि वह विदेश में था और शादी करने आ रहा था लेकिन वीजा कन्फर्म नहीं हो पा रहा थो, पैसे भेज दो, फिर टिकट के नाम पर, विदेशी रुपए को कनवर्ट और टैक्स कराने के नाम पर ठगी करता था।