कानपुर (ब्यूरो) नौबस्ता के आवास विकास निवासी अविनाश कुमार शुक्ला कारोबारी हैैं। अविनाश ने पुलिस को बताया कि उनके तीन खाते अलग अलग बैैंकों में हैैं। 10 जनवरी को उनके मोबाइल पर लगातार खातों से रकम निकलने के कई मैसेज मिले। एचडीएफसी बैैंक से 9 बार में 89,995 रुपये, आईसीआईसीआई से 5 बार में 44 हजार और पंजाब नेशनल बैैंक से 2 बार में 19,999 रुपये निकल गए थे। अविनाश ने पुलिस को बताया कि उनसे किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं ली गई। नौबस्ता पुुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लकी ड्रॉ में निकला है नंबर
साइबर ठगी की दूसरी वारदात बिधनू थाने में तैनात पुलिस कर्मी विनोद कुमार सिंह के साथ हुई। विनोद की तहरीर के मुताबिक उनकी पत्नी माधुरी के फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उनका मोबाइल नंबर लकी ड्रॉ में निकला है। एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आया होगा। शातिरों ने ओटीपी लेने के आधे घंटे बाद विनोद के खाते से 69,999 रुपये निकाल लिए। देर शाम घर लौैटने पर माधुरी ने पति को कॉल और मैसेज की जानकारी दी। जिसके बाद विनोद ने पत्नी की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई
मैसेज देखकर उड़ होश
साइबर ठगी की तीसरी वारदात सचेंडी थाने में तैनात होमगार्ड संजीव के साथ हुई। संजीव ने बताया कि उनके नंबर पर कोई कॉल नहीं आई थी। इसके बाद भी खाते से 40 हजार रुपये निकल गए। मैसेज देखने पर जानकारी हुई। संजीव की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।