कानपुर (ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में एक अगस्त से ओल्ड स्टूडेंट और 16 अगस्त से न्यू स्टूडेंट की क्लासेज स्टार्ट हो जाएंगी। एचबीटीयू प्रशासन ने सेशन 2023-24 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। सेशन 2023-24 में जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही पढ़ाई कराई जाएगी। एचबीटीयू ने अपनी आफिशियल वेबसाइट पर एकेडमिक कैलेंडर 2023-24 के नाम से शेड्यूल को अपलोड भी करा दिया है। ऐसे में एचबीटीयू में न्यू एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द एडमिशन लेना होगा, जिससे उनका कोर्स न छूटे।
तय समय से चलेगा सेमेस्टर
एचबीटीयू का न्यू एकेडमिक कैलेंडर इस हिसाब से डिजाइन किया है, जिसमें पूरा एकेडमिक ईयर तय समय से चलेगा। कोरोना काल में लेट हुए सेशल को भी इस साल पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया गया है। दोनों सेमेस्टरों के बीच में स्टूडेंट्स को रिलैक्स करने के लिए सेमेस्टर ब्रेक की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा न्यू स्टूडेंट्स के लिए फ्रेशर पार्टी भी आर्गेनाइज की जाएगी। उसके लिए भी एकेडमिक कैलेंडर में 19 सितंबर की तारीख तय की गई है। जारी कैलेंडर बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए, एमएससी और पीएचडी कोर्स के लिए है
कुछ ऐसे चलेगा सेमेस्टर
ऑड सेमेस्टर (1, 3, 5 और 7) (सभी तारीखें 2023 की)
क्लास स्टार्ट (ओल्ड स्टूडेंट) - एक अगस्त
क्लास स्टार्ट (न्यू स्टूडेंट) - 16 अगस्त
इंडक्शन प्रोग्राम (न्यू स्टूडेंट) - 17 से 31 अगस्त
फ्रेशर फंक्शन (न्यू स्टूडेंट) - 19 सितंबर
फस्र्ट मिड सेमेस्टर एग्जाम - 27 से 30 सितंबर
सेकेंड मिड सेमेस्टर - 06-09 नंबवर
लास्ट टीचिंग डे - 28 नवंबर
एंड सेमेस्टर प्रैक्टिकल - 29 नवंबर से 05 दिसंबर
एंड सेेमेस्टर एग्जाम - 06 से 16 दिसंबर
रिजल्ट - 23 दिसंबर
सेमेस्टर ब्रेक - 25 से 31 दिसंबर
इवेन सेमेस्टर (2,4, 6 और 8 सेमेस्टर) (सभी तारीखें 2024 की)
क्लास स्टार्ट - एक जनवरी
फस्र्ट मिड सेमेस्टर एग्जाम - 26 से 29 फरवरी
सेकेंड मिड सेमेस्टर - 03-06 अप्रैल
लास्ट टीचिंग डे - 27 अप्रैल
एंड सेमेस्टर एग्जाम - 06 से 18 मई
रिजल्ट - 25 मई
सेमेस्टर ब्रेक - 01 जून से 14 जुलाई
एचबीटीयू की वेबसाइट पर एकेडमिक कैलेंडर अपलोड करा दिया गया है। उसी के हिसाब के क्लासेज चलेंगी।
प्रो। समशेर, वीसी, एचबीटीयू