- सरकारी के साथ कई प्राइवेट कोविड अस्पतालों में मौतों का डाटा अब हो रहा अपडेट
- दो दिनों में पोर्टल पर अपडेट की गई 20 कोरोना पेशेंट की मौत सामने आई
kanpur@inext.co.in
KANPUR: सिटी में बीते दो महीनों में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ों पर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना से मौतों के आंकड़े और नगर निगम में बीते दो महीनों में बने डेथ सर्टिफिकेट की संख्या कुल मौतों के अंतर काफी बढ़ा है। जिससे इतने सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अब जब शहर में कोरोना संक्रमण से मौतें कम हुई तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोर्टल पर कई पुरानी मौतें अपडेट की जा रही है।
100 से ज्यादा मौतें दर्ज नहीं
बीते तीन दिनों में सिर्फ मधुराज हॉस्पिटल में हुई 12 संक्रमितों की मौत के आंकड़े को पोर्टल पर अपडेट किया गया है। इसी तरह से एलएलआर अस्पताल की कोविड विंग में हुई 100 से ज्यादा मौतों की जानकारी अभी तक पोर्टल पर अपडेट ही नहीं हो सकी है और उसे लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट और मेडिकल कॉलेज के बीच पत्राचार ही चल रहा है। पिछले एक हफ्ते में ही पहले हुई 30 मौतों को पोर्टल पर अपडेट किया गया। जबकि वेडनसडे को भी 10 पेशेंट्स की मौत को पोर्टल पर दर्ज किया गया है।
सात दिनों में किस हॉस्पिटल से कितनी मौतें पोर्टल पर जुड़ी
एलएलआर अस्पताल- 3
चांदनी हॉस्पिटल-3
मधुराज हॉस्पिटल-12
मेडिहेल्प हॉस्पिटल-2
कांशीराम अस्पताल-3
मरियमपुर अस्पताल-1
ग्रेस हॉस्पिटल-2
केएमसी-1
कृष्णा हॉस्पिटल-1
फार्चून हॉस्पिटल-1
रामा मेडिकल कॉलेज-1