कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी दक्षिण संजीव त्यागी ने एसआईटी के पर्यवेक्षक एडिशनल डीसीपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व मुख्य विवेचक एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय के साथ मौका-ए-वारदात का निरीक्षण करने निकले। टीम ने पहले तलाक महल रोड का निरीक्षण किया, जहां से भीड़ का आना बताया जा रहा है। यहां पर एक दुकान के बाहर उन्हें सीसीटीवी कैमरा लगा दिखा। जब उन्होंने दुकानदार से फुटेज मांगे तो उसने बताया कि घटना वाले दिन उसका सीसीटीवी कैमरा बंद था। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और दुकानदार को डीवीआर के साथ तलब किया है। उन्होंने कहा कि अगर डीवीआर के साथ छेड़छाड़ की गई होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रेश्वर हाता के लोगों से मिले
तलाक महल रोड के बाद उन्होंने यतीम खाना का निरीक्षण किया। वह नई सड़क भी गए और चंद्रेश्वर हाता के लोगों से भी मिले। डीसीपी ने इस मौके पर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर मुसीबत बनी बहुमंजिला इमारतों की समस्या को भी देखा। टीम ने उस इमारत का भी निरीक्षण किया जहां से पथराव और गोलीबारी होना बताया जा रहा है। एसआइटी ने इसके अलावा पेंच बाग, डिप्टी पड़ाव आदि स्थलों का भी निरीक्षण किया।