- फेसबुक से बैंकॉक टूर की फोटो निकालकर की छेड़छाड़, पति को वाट्सएप पर भेजकर मांगे 1 लाख रुपए

kanpur@inext.co.in

KANPUR : पहले फेसबुक से तस्वीरें निकाली और फिर ट्रिक फोटोग्राफी का यूज करके उन्हें अश्लील बना दिया। इतनी ही नहीं तस्वीरों पर आपत्तिजनक भाषा लिखकर महिला के पति को व्हाट्सएप पर पोस्ट कर दीं। अब शातिर युवक 1 लाख रुपए रंगदारी मांग रहा है। मामले की जानकारी फीलखाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है।

21 महीने पहले पोेस्ट की थी

दिल्ली की मल्टीनेशनल कंपनी के रिसर्च एसोसिएट के साथ यह वारदात हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले साल जनवरी में वे अपनी पत्नी के साथ बैंकॉक घूमने गए थे। वहां उन्होंने होटल और स्वी¨मग पूल में कुछ फोटो खींची थीं। पिछले महीने 17 नवंबर को अनजान नंबर से एक व्यक्ति ने फोन करके यह फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांगे।

व्हाट्सएप पर भेजे फोटो

यही नहीं सुबूत के तौर पर एक फोटो उनके व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजी। उनकी पत्नी के बारे में आपत्तिजनक बातें भी लिखीं है। विरोध करने पर आरोपित सभी फोटो सोशल मीडिया पर डालने और जान से मारने की धमकी देने लगा। परेशान होकर युवक ने फीलखाना निवासी अपनी समाजसेवी बड़ी बहन को जानकारी दी और थाने पहुंचा।

अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ आईटी एक्ट व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपित का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जल्द कामयाबी मिलने की उम्मीद है।

सतीशचंद्र साहू, फीलखाना थाना प्रभारी

फेसबुक अकाउंट को कैसे रखें सेफ

- हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड चुनें, आपके पासवर्ड में एक कैपिटल लैटर, स्पेशल कैरेक्टर, नंबर्स का कंबीनेशन हो

- जैसे कि ((logicaldost@#%99)

- प्रोफाइल लॉक फीचर से यूजर्स की फोटो, टाइमलाइन्स और पोस्ट्स पर सभी का एक्सेस खत्म हो जाता है

-फेसबुक की सेटिंग टूल में जाकर टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन की भी सुविधा का यूज कर सकते हैं

- कोई लॉगइन करने की कोशिश करेगा तो आपके नंबर पर आए कोड के बिना लॉगइन नहीं होगा।

- प्राइवेसी शॉर्टकट का ऑप्शन भी अपना सकते हैं।

- ये आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी मेन्यू में मिलता है।

- यहां टैप करके आप अपने अलग-अलग तरह डेटा को ंट्रोल कर सकते हैं।