कानपुर (ब्यूरो) । हैलट में कार सवार के तेज हार्न बजाने से मना करने पर विवाद हो गया। कार में बैठे तीन युवकों ने नर्सिंग स्टॉफ को जमकर पीटा। इससे वह घायल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां उन्होंने कार्रवाई की बात न कहकर समझौता कर लिया।
रोकने पर गाली-गलौज
हैलट की मेटरनिटी विभाग में कार्यरत नर्सिग स्टॉफ सुनील और दीपक ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर वह दोनों अस्पताल के बाहर मरीज से बात कर रहे थे। इसी दौरान पिछले गेट की ओर से तेज रफ्तार कार सवार तीन युवक तेजी से कार में हार्न बजाते हुए अस्पताल की बिल्डिंग से होते हुए जाने लगे। उन लोगों ने तेज हार्न बजाने से मना किया तो कार सवारों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
लोगों ने मामला शांत कराया
आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया। लेकिन कुछ देर बाद कार सवार युवक अपने साथियों के साथ पहुंचे। दोनों युवक जान बचाकर अस्पताल के अंदर भागे। इसके बाद इसका विरोध पूरे स्टॉफ ने किया। इस दौरान दोनों पक्ष से लोग आमने-सामने आ गए। आसपास के लोगों ने हंगामा और मारपीट की सूचना हैलट चौकी पुलिस और थाना स्वरूप नगर में दी। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता कर लिया है, वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।