- सीआईएससीई का सेशन 2021 में 10वीं व 12वीं क्लास का ओवरआल रिजल्ट 99 परसेंट से अधिक
- यूपी बोर्ड में 92 और सीबीएसई में 95 परसेंट तक रहता रिजल्ट, ग्रेजुएशन के लिए कटआफ होगा हाई
KANPUR: काउंसिल से नंबरों की बारिश हुई है। इस बार एडमिशन की दौड़ में सबसे आगे होंगे। दरअसल, सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं और जल्द ही सीबीएसई और यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी आ जाएगा। उसके बाद, ग्रेजुएशन लेवल पर एडमिशन को लेकर जो दौड़ शुरू होगी उसमें सीआईएससीई के छात्र सबसे आगे होंगे।
कटआफ हाई होगा
इस सेशन में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और इससे एफिलिएटेड कालेजों में मेरिट के आधार पर एडमिशन होने हैं। सीआईएससीई बोर्ड का ओवरआल रिजल्ट ही 99 परसेंट से अधिक है। इससे साफ है, कि जो मेरिट होगी उसका कटआफ हाई होगा। वहीं अगर वर्ष 2020 के यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट का डेटा देखें तो यूपी बोर्ड का ओवरआल रिजल्ट 91.64 परसेंट और सीबीएसई बोर्ड का ओवरआल रिजल्ट 95.06 परसेंट रहा। इसके अलावा पिछले कई वर्षो में भी सीआईएससीई के छात्रों ने 95 परसेंट से अधिक मार्क्स हासिल करने में बाजी मारी है।
मेरिट का कटआफ सीआईएससीई, सीबीएसई व यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद ही तय हो पाएगा।
- डा.अनिल यादव, रजिस्ट्रार, सीएसजेएमयू
यह स्वाभाविक है, कि जब स्टूडेंट्स को 95 परसेंट से अधिक मार्क्स मिले हैं तो मेरिट का कटआफ हाई ही होगा.ग्रेजुएशन के एडमिशन को लेकर कॉम्पटीशन बढ़ेगा।
- केवी ¨वसेंट, सिटी कोआर्डिनेटर, आइसीएसई