कानपुर(ब्यूरो)। नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट ने नए एकेडमिक सेशन के लिए 10 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। विदेशी स्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। एनएसआई के डायरेक्टर नरेन्द्र मोहन ने बताया कि नए सेक्शन में 12 पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन परीक्षा देश भर के 15 केंद्रों पर आयोजित होगी। कानपुर के अलावा नई दिल्ली, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, इंदौर, मेरठ, गोरखपुर, चंडीगढ़ और पटना आदि शहरों को सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि फिजी के चीनी उद्योग मंत्री चरणजीत ङ्क्षसह ने अपने देश के स्टूडेंट्स को संस्थान में पढ़ाई कराने में दिलचस्पी दिखाई है। इंडोनेशिया, फिलीपींस, नाइजीरिया और तंजानिया से आए प्रतिनिधियों ने भी पाठ्यक्रमों की जानकारी मांगी है। शिक्षा प्रभारी अशोक गर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी। संस्थान में संचालित तीन फेलोशिप, छह पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और तीन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।