कानपुर(ब्यूरो)।ट्रेन में सफर करने दौरान तो आप अपना मनपसंद भोजन ऑनलाइन ऑर्डर कर उसका स्वाद ले सकते है लेकिन रोडवेज बस के सफर में हम लोगों को जो मिल जाए वही खाकर काम चलाना पड़ता था, लेकिन अब व्यवस्था बदली जा रही है। रोडवेज बस में सफर के दौरान भी पैसेंजर्स मनपंसद लंच व डिनर का स्वाद ले सकेंगे। यह सुविधा रोडवेज जल्द ही देने जा रहा है। रोडवेज ऑफिसर्स के मुताबिक लंबी दूरी की बसों के यूपी के विभिन्न रूटों में डिपार्टमेंट लीगल तरीके से होटल व रेस्टोरेंट में स्टॉपेज तय करेगा। जहां पैसेंजर्स ऑनकॉल प्री ऑर्डर कर सकेंगे।
मनपसंद व्यंजन तैयार मिलेगा
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक लंबी दूरी वाले रूटों में चलने वाली एसी व नॉन एसी बसों के अंदर रूट के निर्धारित स्टॉपेज वाले होटल व रेस्टोरेंट के ओनर्स के फोन नंबर प्रिंट किए जाएंगे। जिसमें कॉल कर बस में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स अपना मनपसंद खाने का प्री ऑडर कर सकते हैं। बस के स्टॉपेज पर पहुंचने पर आपको अपना मनपसंद व्यंजन तैयार मिलेगा। बुकिंग के दौरान पैसेंजर्स को अपने रूट व बस के नंबर की जानकारी देनी होगी।
100 किमी के अंतराल में एक स्टॉपेज
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक यह सुविधा राजधानी बसों, एसी बसों के अलावा नॉन एसी बसों के पैसेंजर्स को भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि रूट में 100 किमी के अंतराल में एक स्टॉपेज चिन्हित किए जा रहे है। पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए एक मानक तैयार किया गया है। यह मानक पूरा करने वाले होटल व रेस्टोरेंट को ही रोडवेज बसों का स्टॉपेज लीगल तरीके से तय किया जाएगा।
दिल्ली-कानपुर के बीच में दो स्टॉपेज
रोडवेज कानपुर रीजन के आरएम लव कुमार ने बताया कि कानपुर से वाराणसी व कानपुर-दिल्ली रूट में दो-दो स्टॉपेज निर्धारित किए जाने है। इस पर डिपार्टमेंट काम कर रहा है। संभावना है कि यह सेवा रोडवेज पैसेंजर्स को अप्रैल से मुहैया होने लगेगी। इसके अलावा कानपुर से आगरा, कानपुर-गोरखपुर, कानपुर-उत्तराखंड समेत विभिन्न रूटों में स्टॉपेज को चिन्हित करने की कवायद चल रही है। जिससे यह सुविधा पैसेंजर्स को जल्द से जल्द मुहैया कराई जा सके।
वेज-नॉन वेज के साथ फास्ट फूड भी
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक स्टॉपेज को निर्धारित करने से पहले डिपार्टमेंट का स्टॉपेेज मौके का निरीक्षण कर अनुमति देगा। मानक के मुताबिक निर्धारित होटल व रेस्टोरेंट में वेज, नॉन वेज, फास्ट फूड के साथ पैसेंजर्स के फ्रेश होने की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट के बाहर बस को पार्क करने के लिए निर्धारित स्पेस भी होना आवश्यक है। जिससे बस खड़ी होने पर सडक़ का ट्रैफिक प्रभावित न हो। होटल में बैठने की उचित व्यवस्था के साथ सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगे होने चाहिए।
एक नजर में
- 1 हजार बसों का डेली झकरकटी बस अड्डे में आवागमन
- 30 हजार से अधिक पैसेंजर्स का डेली आवागमन
- 100 किमी के अंतराल में स्टॉपेज तय किए जाएंगे
- 30 मिनट अधिकतम बसों का स्टॉपेज निर्धारित स्थानों पर होगा
- 2 स्टॉपेज कानपुर-दिल्ली व कानपुर-वाराणसी के बीच तय होंगे
-----------------------
&& रोडवेज पैसेंजर्स को बेस्ट सुविधाएं देने के लिए डिपार्टमेंट ने यह योजना तैयार की है। जिसकी कवायद चल रही है। एक-दो माह में रोडवेज बसों के पैसेंजर्स को लंबे रूटों की बसों में यह सुविधा मिलने लगेगी। इससे पैसेंजर्स की जर्नी वर्तमान की अपेक्षा और आरामदायक हो जाएगी.&य&य
लव कुमार, आरएम, रोडवेज, कानपुर रीजन