कानपुर(ब्यूरो)। अब रोड किनारे बोरिंग की तो जुर्माने के साथ कार्रवाई भी होगी। नगर निगम टीम बनाकर रोड व फुटपाथ पर लग रही बोरिंग को न केवल रोकेगा बल्कि बोरिंग कराने वालों से जुर्माना भी वसूलेगा। आर्य नगर चौराहा के पास रोड किनारे की जा रही बोरिंग महापौर ने पकड़ी। उन्होंने मौके पर ही काम रुकवा दिया। साथ ही जोनल प्रभारी और स्वरूप नगर इंस्पेक्टर को बुलाकर कांट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। नगर आयुक्त को आदेश दिए कि जोनवार टीमें बनाकर रोड व फुटपाथ पर लग रही बोरिंग रुकवाने के साथ ही काम बंद कराया जाए। इसके अलावा जुर्माना भी वसूला जाए।
ऑनस्पॉट मांगे डॉक्यूमेंट
महापौर प्रमिला पांडेय आर्य नगर चौराहा से निकल रही थी। इस दौरान रोड पर लग रही बो देख कार रुकवाकर उतर गई। मौके पर काम कर रहे कांट्रैक्टर से बोरिंग करने का डॉक्यूमेंट मांगा। न दिखा पाने पर मौजूद कांट्रैक्टर को फटकार लगाई। महापौर ने जोन चार के जोनल चार प्रभारी लालचंद सरोज को मौके पर बुलाया लिया। महापौर ने आरोपी कांट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।
हो रही पब्लिक को प्रॉब्लम
बोरिंग के चलते आसपास मिट्टी का ढेर लगा हुआ था और बोङ्क्षरग चालू होने के कारण रोड पर वाटर लॉगिंग के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। महापौर ने बताया कि पब्लिक प्लेस में लग रही बोरिंग के चलते लोगों को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। महापौर ने बताया कि नगर निगम की टीम गठित करने के आदेश दिए है। साथ ही अवैध रूप से बोरिंग करने वाले से जुर्माना वसूला जाएगा। शासन ने सडक़ व फुटपाथ के अलावा पब्लिक प्लेस पर बोरिंग पर रोक लगा रखी है। बोरिंग रोकने की जिम्मेदारी अवर अभियंताओं की है।