- वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट समेत कोरोना से संबंधित 8 तरह की जानकारियां व्हाट्स एप पर ही मिल सकेंगी
KANPUR: वैक्सीन लगवाने के बाद अगर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं आया है तो उसके लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक नंबर पर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें और दो से तीन स्टेप्स में आपके पास आपका वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आ जाएगा। वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के अलावा 7 तरह की और जानकारियां भी व्हाट्सएप के जरिए मिलेगी। इसके लिए हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। यह नंबर ऑनलाइन मॉय जीओवी कोरोना हेल्प डेस्क की तरह काम करेगा।
हेल्पलाइन व्हाट्स एप नंबर- 9013151515
कैसे मिलेगी जानकारी
कोविड वैक्सीनेशन के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में माई जीओवी नाम से यह हेल्पलाइन नंबर सेव करना होगा। सेव करने के बाद व्हाट्सएप पर हाय कहने के बाद 8 ऑप्शस वाला एक मैसेज आएगा। इसमें गवर्नमेंट के इमरजेंसी नंबर्स भी है। साथ ही आरोग्य सेतु एप का लिंक भी है। 8 ऑप्शन जो इंर्फोमेशन आपको चाहिए उससे संबंधित है। संबंधित जानकारी वाला ऑप्शन नंबर डालते ही आपके पास एक ओटीपी नंबर एसएमएस से आएगा। जिसे डालते ही आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी। अगर एक मोबाइल नंबर का कई लोगों के वैक्सीनेशन प्रयोग हुआ है तो भी संबंधित व्यक्ति का नाम ऑप्शन नंबर के साथ पूछा जाएगा। वह नंबर डालते ही संबंधित व्यक्ति का सर्टिफिकेट पीडीएफ फाइल में व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा।
कौन कौन सी मिलेगी जानकारियां-
- कोरोना के लक्षण और ऐसा होने पर क्या करना है।
- वैक्सीनेशन सेंटर, कोविड वैक्सीनेशन
- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जानकारी और पीडीएफ
- कोविड-19 के जुड़े लेटेस्ट अपडेट व अलर्ट
- प्रोफेशनल एडवाइज इम्यूनिटी इंप्रूफ करने के लिए
- नेशनल और स्टेट लेवल पर कहां से मदद मिलेगी
- मिथबस्टर्स- ऑथेटिंक न्यूज
- टूगेदर वी कैन, सक्सेस स्टोरीज
- कोरोना वायरस सिंप्टम्स और उसके रिस्क को कम करने वाली जानकारियां
और क्या क्या कर सकते हैं-
- नंबर से रजिस्टर्ड सभी लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं।
- कोविड में हेल्थ इमरजेंसी में मदद के लिए जरूरी हेल्पलाइन नंबर्स से संपर्क
- वैक्सीनेशन सेंटरों की जानकारी
'' केंद्र सरकार की ओर से नंबर जारी किया गया है। जिसमें व्हाट्सएप के जरिए कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के अलावा कई और जरूरी जानकारियां मिलेगी।
- डॉ। नेपाल सिंह, सीएमओ कानपुर नगर।