-पेशेंट्स की बढ़ती भीड़ देखते हुए फैसला, इमरजेंसी में भी बढ़ेंगे बेड
KANPUR: साल भर बाद सरकारी अस्पतालों में फुल ओपीडी शुरू होने के बाद सरकारी अस्पतालों में पेशेंट्स की भीड़ तेजी से बढ़ी है। एलएलआर और उर्सला अस्पताल की ओपीडी में शहर के सबसे ज्यादा पेशेंट्स रोज आते हैं। बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए एलएलआर अस्पताल में पहले ही टोकन सिस्टम लागू करने का फैसला हुआ है। वहीं अब उर्सला अस्पताल की ओपीडी में भी टोकन सिस्टम लागू होगा।
इमरजेंसी में बढ़ेंगी सुविधाएं
टोकन नंबर के आधार पर ही पेशेंट का रजिस्ट्रेशन होगा। जिसके बाद वह डॉक्टर को दिखा सकेगा। इसके अलावा उर्सला अस्पताल की इमरजेंसी में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। शनिवार को सीएमएस डॉ। अनिल निगम ने अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही नई व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी दी। इमरजेंसी एरिया को बड़ा बनाया जाएगा। इसके लिए बगल के रूम को भी इमरजेंसी में मिलाया जाएगा। इसके अलावा इमरजेंसी में मल्टीपैरा मॉनीटर समेत कई उपकरण लगाए जाएंगे।