कानपुर (ब्यूरो)। कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुविधा के बाद मरीजों में ओपीडी का रजिस्ट्रेशन कराने में काफी कंफ्यूजन है। आभा एप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न कराने वाले मरीजों को जानकारी न होने की वजह से अस्पताल में भटकते रहते हैं। लिहाजा वह कई बार आस-पास सक्रिय दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं। जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर मरीजों को 100-200 रुपए ले लेते हैं। अगर आप भी इलाज के लिए कार्डियोलॉजी अस्पताल जा रहे हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना या फिर स्मार्ट फोन न होने पर भी आप ओपीडी का रजिस्ट्रेशन मैनुअल विंडो से करा सकते हैं।

24 घंटे उपलब्ध यह सेवा
कार्डियोलॉजी अस्पताल के डायरेक्टर प्रो। राकेश वर्मा ने बताया कि मरीजों की केस हिस्ट्री एक प्लेटफॉर्म पर कलेक्ट करने के उद्देश्य से शासन ने आभा एप से ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है। जिसकी वजह से अधिकतर रजिस्ट्रेशन आभा एप से ऑनलाइन कराने पर जोर दिया जाता है। पेशेंट को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए एक मैनुअल रजिस्ट्रेशन विंडो भी खुला है। जहां पेशेंट 24 घंटे किसी भी समय जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

12 घंटे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आभा एप के माध्यम से ऑनलाइन होने वाले रजिस्ट्रेशन सुबह 8 से रात 8 बजे तक ही चलता है। जिसकी वजह से कई पेशेंट कंफ्यूज हो जाते हैं। पेशेंट अन्य पेशेंट से पूछने में मिस गाइड हो जाता है। उसको इसकी जानकारी नहीं रहती है कि मैनुअल रजिस्ट्रेशन कराने की भी सुविधा उनके लिए अस्पताल में मौजूद है। अस्पताल में आने वाले ऐसे पेशेंट जो ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किसी कारणवश करने में असमर्थ है। तो वह मैनुअल रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

17 जिले से लोग ट्रीटमेंट के लिए आते
कार्डियोलॉजी अस्पताल हार्ट के ट्रीटमेंट के मामले में यूपी में टॉप लिस्ट में है। लिहाजा यहां पर कानपुर के साथ आसपास 17 जिलों से पेशेंट ट्रीटमेंट के लिए आते हैं। लिहाजा डेली ओपीडी में लंबी कतारे लगती है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू होने से आसपास जिले से ट्रीटमेंट के लिए आने वाले पेशेंट को रजिस्ट्रेशन कराने में काफी समस्या होती है। पेशेंट की इस समस्या को देखते हुए मैनुअल रजिस्ट्रेशन सुविधा भी चालू रखी गई है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बेहद आसान
डॉक्टर के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के पहले पेशेंट को यह काम बड़ी मुश्किल लगता है, लेकिन एक बार इस प्रक्रिया को करने से वह बेहद आसान लगने लगती है। पेशेंट आभा एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर अपने घर से भी ओपीडी का रजिस्ट्रेशन करा टोकन ले सकता है। ओपीडी पहुंचने पर वह स्टाफ को टोकन नंबर दिखाकर अपना पर्चा लेकर डॉक्टर को दिखा सकता है।

- 16 सौ से अधिक पेशेंट डेली ओपीडी में आते
- 60 से अधिक पेशेंट डेली इमरजेंसी में दिखाने आते
- 24 घंटे मैनुअल रजिस्ट्रेशन की सुविधा अस्पताल में
- 12 घंटे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मरीजों को मिलती है

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया जा रहा है। पेशेंट को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए मैनुअल रजिस्ट्रेशन की सुविधा को भी चालू रखा है। जोकि पेशेंट के लिए 24 घंटे उपलब्ध है।
- प्रो। डॉ। राकेश वर्मा, डायरेक्टर, कार्डियोलॉजी अस्पताल