- एलएलआर हॉस्पिटल में मेटर्निटी के साथ न्यूरो साइंस में भी कोविड आईसीयू शुरू, मंडे को भर्ती हुए 20 नए पेशेंट्स
- कॉलेज के स्टॉफ को कोविड डयूटी पर लगाया, टेस्टिंग न हो कम इसके लिए दूसरे विभागों के एलटी लगाए गए
KANPUR: कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेस के बीच शहर के सबसे बड़े एलएलआर हॉस्पिटल में टयूजडे से सामान्य ओपीडी बंद हो जाएगी। इसकी जगह अब लोग टेलीमेडिसिन ओपीडी में बात कर अपना इलाज करा सकेंगे। अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बाबत अलग-अलग विभागों के फोन नंबर्स जारी किए हैं। इसके अलावा सभी इमरजेंसी सर्विसेस पहले की तरह ही चलती रहेंगी। टेलीमेडिसिन ओपीडी में जिन मरीजों को डॉक्टर्स देखने की जरूरत समझेंगे। उन्हें सेमी इमरजेंसी में बुलाया जाएगा। वहीं ओपीडी बंद होने के बाद अब उसमें काम करने वाले स्टॉफ को अस्पताल प्रशासन ने कोविड डयूटी पर लगा दिया है। अस्पताल की मेटर्निटी विंग के साथ न्यूरो साइंस सेंटर को भी खोल दिया गया है।
कोविड लैब में बढ़ाया स्टॉफ
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड टेस्टिंग लैब में बीते कुछ दिनाें से कर्मचारियों का संकट आ गया था। यहां काम करने वाले 21 कर्मचारी हटा दिए गए थे। वहीं आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाने की शासन की मंशा को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने टेस्टिंग कम न हो इसकी व्यवस्था की। इसके लिए दूसरे विभागों में काम करने वाले लैब टेक्निशियनों को लैब में लगाया गया है। जिसके बाद एक दिन में कोविड टेस्टिंग की क्षमता 3 हजार से ज्यादा बनी हुई है।
टेलीमेडिसिन ओपीडी के लिए नंबर-
मेडिसिन डिपार्टमेंट (फिजीशियनन)- 7275254501
सर्जरी डिपार्टमेंट- 7275254502
नेत्ररोग- 7275254503
आर्थोपेडिक्स-7275254504
ऑब्स एंड गायनी-7275254505
ईएनटी- 7275254506
न्यूरो साइंस- 7275254507
स्किन डिसीज-7275254508
साइक्रियाटी डिपार्टमेंट-7275254509
पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट-7275254510
टीबी चेस्ट डिपार्टमेंट-7275254511