इलेक्ट्रिसिटी बिल: पेमेंट ऑन द स्पॉट

फ्लैग-- 19 पॉश मशीनों के साथ उतरेंगे बिल जेनरेट करने व जमा करने की हुई शुरूआत

-- किदवई नगर, गोविन्द नगर, पराग डेरी सहित 11 डिवीजनों के कॉमर्शियल एरिया से शुरूआत

-रिस्पांस अच्छा देखकर इसी महीने पॉश मशीनों की संख्या को बढ़ाकर 25 किए जाने की है तैयारी

KANPUR: अब इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने के लिए न तो आपको केस्को के कैश कलेक्शन सेंटर की दौड़ लगानी पड़ेगी। न ही ऑनलाइन पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी। केस्को के मीटर रीडर आपकी घर, दुकानों में पहुंचेंगे। बिल जेनरेट के साथ ही ऑन स्पॉट बिल जमा भी कर लेंगे। तुरन्त इसकी रसीद भी दे देंगे। केस्को ने किदवई नगर, गोविन्द नगर सहित 11 डिवीजनों के कॉमर्शियल एरिया से इसकी शुरूआत कर दी है।

30 परसेंट जमा नहीं करते बिल

केस्को के 6 लाख से अधिक कन्ज्यूमर हो चुके हैं। केस्को ने बिल जमा करने के लिए डिवीजन, सबस्टेशनों आदि में मिलाकर लगभग 50 कैश काउंटर खोल रखे हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग और फोन पे आदि ई वॉलेट के जरिए इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा कर सकते हैं। बावजूद इसके हर महीने लगभग 70 फीसदी ही कन्ज्यूमर्स इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करते हैं।

19 पॉश मशीनें उतारी

इस समस्या के हल के लिए केस्को ने 19 पॉश मशीनों के संग मीटर रीडर उतारे हैं। इसकी शुरुआत किदवई नगर, गोविन्द नगर, पराग डेयरी, फूलबाग, रतनपुर, गुमटी, बिजलीघर परेड, नवाबगंज, सर्वोदय नगर, विकास नगर व हैरिसगंज डिवीजन शामिल हैं। मीटर रीडिंग लेकर बिल बनाने के साथ जमा भी कर रहे हैं। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक फिलहाल मीटर रीडर्स को कॉमर्शियल एरिया में बिल बनाने का टारगेट दिया गया है। जिससे शॉप, शोरूम ओनर्स आदि को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उसे बिल जमा करने के लिए न तो शॉप बन्द करनी पड़े, न ही इम्प्लाइज के भरोसे छोड़कर आने की जरूरत हो।

कोट

19 पॉश मशीनों के जरिए ऑन स्पॉट बिल जेनरेट करने व जमा करनी की सुविधा शुरू की गई है। जल्द ही संख्या बढ़ाकर 25 कर दी जाएगी।

अजय कुमार, डायरेक्टर केस्को

इन डिवीजनों में शुरुआत

पराग डेयरी, किदवई नगर, गोविन्द नगर, जाजमऊ, फूलबाग, रतनपुर, गुमटी, बिजलीघर परेड, सर्वोदय नगर, विकास नगर, हैरिसगंज, नवाबगंज

---

टोटल डिवीजन 20

सबस्टेशन 94

कंज्यूमर्स 6 लाख

कॉमर्शियल