किंग खान ने इंडियन फुटबॉल क्लब और आइ लीग चैंपियन डेंपो स्पोर्टिंग के 50 परसेंट शेयर लेने का फैसला कर लिया है। हालांकि दोनों के बीच अभी समझौता नहीं हुआ है। डेंपो के मैनेजमेंट ने इस बात को कंफर्म किया है कि बातचीत अभी जारी है। गोवा के क्लब डेंपो के महासचिव अर्मांडो कोलाको ने कहा कि शाहरुख ने क्लब के लिए अपना इंट्रस्ट दिखाया है लेकिन सबकुछ अभी इनिशियल स्टेज पर है। अभी बात चल रही है और सबकुछ फाइनल होने में अभी समय लगेगा। हम इस बारे में भी सोच रहे हैं कि शाहरुख के जरिए हम किस तरह अपने क्लब की ब्रांडिंग कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि सबकुछ बेहतर होगा। हालिया समय में देश के सबसे बेहतर फुटबॉल क्लब डेंपो का सालाना बजट 12 करोड़ रुपये का है और इसकी संपत्ति 30 करोड़ के आसपास है।
डेंपो क्लब के मालिक श्रीनिवास डेंपो ने कहा कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। वह इस फिल्मी स्टाहर से कई मौकों पर मिल चुके हैं और बातचीत बहुत ही पॉजिटिव रही है। उन्होंने यह भी कहा कि क्लब 50 परसेंट शेयर बेच सकता है। हालांकि उन्हें यह नाम बनाए रखना होगा। शाहरुख खान रेड चिलीज के नाम से ही फुटबॉल क्लब में इंवेस्टमेंट की योजना बना रहे हैं। उनकी कंपनी रेड चिलीज ने आइपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम से फ्रेंजाइजी ले रखी है।
डेंपो से शाहरुख के जुडऩे पर निश्चित ही इस क्लब को फायदा मिलेगा। डेंपो में इंवेस्ट करने की रेस में शाहरुख के अलावा एक इंडियन क्रिकेटर और कुछ बिजनेस हाउसेज भी हैं। पिछले कुछ सालों से इंडियन फुटबॉल में फिल्मी सितारों का इंट्रस्ट बढ़ा है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश कर चुका है। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी फुटबॉल में विशेष रुचि रखते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के मालिक विजय माल्या पहले से ही ईस्ट बंगाल और मोहन बगान क्लब के स्पांसर हैं।
कैसा है डेंपो फुटबॉल क्लब
- क्लब ने तीन बार आइ-लीग चैंपियनशिप का टाइटिल जीता
- 2004-05 और 2006-07 में दो बार नेशनल फुटबॉल लीग जीती
- एफसी कप के समीफाइनल में पहुंचने वाला इकलौता इंडियन क्लब