- कचहरी कंटेनमेंट जोन में आने के बाद पहले सर्किट हाउस, फिर बालभवन पहुंचा था रजिस्ट्री ऑफिस
KANPUR : जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए अब लोगों को सिविल लाइंस स्थित डीएवी इंटर कॉलेज जाना पड़ेगा। यहां सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्री से जुड़े सभी काम होंगे। बता दें कि कचहरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद निबंधन ऑफिस को भी बंद कर दिया गया। रेवेन्यू लॉस से बचने के लिए रजिस्ट्री कराने की व्यवस्था पहले सर्किट हाउस में की गई, लेकिन भीड़ होने से यहां प्रॉब्लम होने लगी। इसके बाद इसे फूलबाग स्थित बाल भवन में शिफ्ट कर दिया गया। यहां व्यवस्थाएं ठीक न होने की वजह से कर्मियों के साथ लोग भी परेशान होने लगे। डीएम डा। ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रजिस्ट्री के सभी काम डीएवी इंटर कॉलेज में कराने का आदेश दिया है। एआईजी स्टांप मनोज कुमार ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन यहां अच्छे से हो सकेगा।