कानपुर(ब्यूरो)। जल्दी ही कानपुर के लोगों को पासपोर्ट के नाम पर ठगी करने वालों से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल आम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ई-पासपोर्ट दिए जाने की घोषणा की है। इसी साल से आवेदकों को नई तकनीक के इलेक्ट्रानिक चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी होने लगेंगे। कानपुर पासपोर्ट कार्यालय में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

रोज आते औसतन 500 आवेदन
पासपोर्ट कार्यालय के वरिष्ठ अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि रोजाना पासपोर्ट के लिए औसतन पांच सौ से ज्यादा आवेदन आते हैं। यहां पर आवेदनों के साथ लगे दस्तावेजों को सत्यापित कर साफ्टवेयर पर डाटा अपलोड किया जाता है। इसके बाद लखनऊ स्थित कार्यालय से पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि ई पासपोर्ट के लिए नासिक में चिप बनाई जा रही हैं। पासपोर्ट पर बाहर फोटो किसी का भी रहे लेकिन चिप में पासपोर्टधारक का पूरा ब्योरा रहने से चंद मिनट में पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

एक चिप में रहेगा सारा डाटा
अधीक्षक ने बताया कि अभी जो जनता को पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं वो नीले रंग के हैं और सामान्य श्रेणी में आते हें। ये पासपोर्ट एक किताब में छपा होता है। इस पर धारक का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, शादीशुदा लोगों के लिए पति और पत्नी का नाम, जन्म स्थान की जानकारी दर्ज होती है। धारक का फोटो, हस्ताक्षर होने से पहचान का यह अहम दस्तावेज माना जाता है। ई-पासपोर्ट बिलकुल सामान्य पासपोर्ट की तरह होगा। इसमें विशेषता यह है कि एक छोटी सी इलेक्ट्रानिक चिप में नीले पासपोर्ट की सारी जानकारी होगी।

पकड़े जा चुके हैैं फर्जीवाड़ा करने वाले
शहर में कई बार पासपोर्ट का फर्जीवाड़ा पकड़ा जा चुका है। कुछ दिन पहले ही कर्नलगंज पुलिस ने ट्रेवल एजेंट वसीम को गिरफ्तार किया था, जो फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर कई लोगों को विदेश भेज चुका था। इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैैं।

ई पासपोर्ट से मिलेगा ये फायदा
- विदेश यात्रा के दौरान देर तक उलझना नहीं पड़ेगा, जांच प्रक्रिया कम समय में पूरी होगी
- अभी इमिग्रेशन काउंटर पर इंतजार करना पड़ता था, ई-पासपोर्ट में लगी चिप में यात्री की पूरी कुंडली रहेगी
- इस चिप वाले पासपोर्ट को डिवाइस से कनेक्ट करते ही एक क्लिक पर स्क्रीन में सारी जानकारी आएगी।
- ई-पासपोर्ट में आवेदन से लेकर जारी करने तक की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।