- पैंसेंजर हाल व सर्कुलेटिंग एरिया में लगे ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड को नेशनल इंक्वायरी सिस्टम से किया जा रहा कनेक्ट
- पैसेंजर्स को इन डिस्प्ले बोर्ड के जरिए अब ट्रेन की सही लोकेशन मिलने से पैसेंजर्स को नहीं करना होगा लंबा इंतजार
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अब ट्रेन के इंतजार में घंटो नहीं बैठना पड़ेगा। इसके लिए सेंट्रल स्टेशन के सिटी व कैंट साइड पैसेंजर हॉल व सर्कुलेटिंग एरिया में लगे डिस्प्ले बोर्ड को रेलवे अपने नेशनल इंक्वायरी सिस्टम से कनेक्ट कर रहा है। जिससे पैसेंजर्स को अपनी ट्रेनों की सटीक लोकेशन की जानकारी हो जाएगी कि वह कितने समय में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक कानपुर समेत प्रयागराज डिवीजन के एक दर्जन से अधिक स्टेशन में लगे ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले को नेशनल इंक्वायरी सिस्टम से कनेक्ट करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। पैसेंजर्स को सितंबर से इस सेवा का लाभ ि1मलने लगेगा।
दो माह से इस प्रोजक्ट पर काम
पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने स्टेशन पर लगाए जाने वाले ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले को नेशनल इंक्वायरी सिस्टम से कनेक्ट करने का फैसला लिया था। लगातार दो माह से इस प्रोजक्ट पर काम चल रहा है। जो लगभग पूरा हो चुका है। वेडनसडे को इसका ट्रायल भी किया जा चुका है। सितंबर मंथ से स्टेशन से लगे ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी हेड आफिस से ऑपरेट होने लगेंगे।
ऑटोमैटिक अपडेट होगा
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सिटी व कैंट साइड पैसेंजर हॉल व सर्कुलेटिंग एरिया में लगे ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड अभी तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन में बने कंट्रोल रूम से अपडेट होता था। नई टेक्नोलॉजी के बाद अब यह डिस्प्ले बोर्ड एनसीआर रीजन के सेन्ट्रलाइज कंट्रोल रूम से ऑटोमैटिक अपडेट होता रहेगा। उन्होंने बताया कि कानपुर, मानिकपुर, खुर्जा, प्रयागराज, फतेहपुर, भरवारी, मिर्जापुर, सूबेदारगंज, सिराथू, नैनी, विंध्याचल, फिरोजाबाद व अलीगढ़ स्टेशन पर लगे ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड को नेशनल इंक्वायरी सिस्टम से कनेक्ट कर दिया गया है।
10 डिस्पले बोर्ड सेंट्रल पर
कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी व कैंट साइड में लगभग 10 ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड पैसेंजर्स की सुविधा के लिए लगे हुए है। हाल ही में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी तीन डिस्प्ले बोर्ड लगावाए गए है। जिनको रेलवे के नए प्रोजक्ट के तहत नेशनल इंक्वायरी सिस्टम से कनेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से कानपुर सेंट्रल स्टेशन में डेली आने वाले लाखों पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी। उनको अपनी ट्रेन की सही लोकेशन लेने के लिए इंक्वायरी विंडो में जाकर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
----
- 3 लाख से अधिक पैसेंजर्स को डेली आवागमन
- 300 से अधिक ट्रेनों का आवागमन डेली है
- 10 ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड स्टेशन पर लगे हुए
- 2 माह से रेलवे इस प्रोजक्ट में कर रहा काम
- 27 अगस्त को किया जा चुका ट्रायल
----
'' स्टेशन में लगे ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड के नेशनल इंक्वायरी सिस्टम से कनेक्ट होने से पैसेंजर्स को अब ट्रेनों की सहीं जानकारी व टाइमिंग मिल सकेगी.''
अमित मालवीय, पीआरओ, एनसीआर