कानपुर (ब्यूरो) चकरपुर मंडी में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक फल मंडी, आलू, प्याज और लहसुन की दुकानें खुलेंगी, जबकि शाम छह बजे से 12 बजे तक हरी सब्जियों की दुकानें खुलेंगी। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि स्थानीय मंडियों और साप्ताहिक मार्केट में इस तरह दुकानों को संचालित किया जाए वहां फुटकर बिक्री के दौरान भीड़ न लगे। लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही सब्जी, फल व अन्य सामान खरीदें। मास्क नहीं तो सामान नहीं का नियम सख्ती से लागू कराने पर डीएम ने जोर दिया है।
जरूरत पर खुले में शिफ्ट करें मार्केट
उन्होंने एडीएम सिटी से कहा है कि जरूरत पडऩे पर भीड़ भाड़ वाली मंडियों को खुले स्थान पर शिफ्ट किया जाए ताकि वहां खरीदारी के लिए आने वालों की भीड़ कम लगे। इस कार्य में मंडी सचिव की भी मदद लेने का आदेश दिया है। मंडियों में ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रूप से सुबह चार बजे से आठ बजे तक होती रहनी चाहिए। एडीएम, पुलिस उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सुबह चार बजे से आठ बजे के मध्य मंडियों का निरीक्षण कर नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं।