- रिकवरी रेट बढ़ कर 96.80 परसेंट हुआ, थर्सडे को 12 नए संक्रमित मिले, दोगुने से ज्यादा रिकवर
KANPUR सिटी में थर्सडे को होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में कुल 34 पेशेंट्स रिकवर हो गए। जकि इससे आधे से भी कम नए संक्रमित मिले। सीएमओ आफिस से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिटी में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसेस की संख्या घट कर महज 210 रह गई है। सिटी में अब तक कोरोना वायरस को 96.80 परसेंट लोगों ने मात दी है। जबकि इससे मरने वाले पेशेंट्स की दर अभी भी 2.55 परसेंट है। सीएमओ की रिपेार्ट के मुताबिक थर्सडे को हेाम आइसोलेशन में कुल 28 पेशेंट्स ठीक हो गए। जबकि 6 को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।
31686 पेशेंट्स रिकवर
अब तक कुल 31686 पेशेंट्स ठीक हो चुके हैं। थर्सडे को कुल 3499 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। सबसे ज्यादा 1928 सैंपलों की एंटीजेन कार्ड से जांच की गई। जिसमें से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 1502 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। ट्रू नॉट मशीन से 69 सैंपलों की जांच की गई।