कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारी के मुताबिक नए नियमों के मुताबिक अब 100 से अधिक लोगों का ग्रुप रिजर्वेशन कराने पर डिवीजन अधिकारियों की मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने बताया कि एक ट्रेन में 100 से अधिक बर्थ का ग्रुप रिजर्वेशन कराने के लिए रेलवे बोर्ड ने डिवीजन के सीसीएम 'चीफ कामर्शियल मैनेजरÓ को अधिकृत किया गया है। उनके अलावा उनसे सीनियर आफिसर 100 से अधिक लोगों को ग्रुप रिजर्वेशन कराने की परमीशन देने का अधिकार रखते हंै।

छोटे स्टेशनों पर भी रिजर्वेशन
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के अलावा यह सुविधा कानपुर के छोटे स्टेशन अनवरगंज, रावतपुर, गोविंदपुरी, कल्याणपुर में भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे की इस सुविधा से लाखों कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी। उदाहरण के तौर पर भौती में रहने वाले पैसेंजर्स को ग्रुप रिजर्वेशन कराना है तो उसे सेंट्रल स्टेशन जाना पड़ेगा। जिसमें उसको काफी समस्या फेस करनी पड़ेगी। पैसेंजर्स की इसी समस्या को देखते हुए यह सुविधा छोटे स्टेशनों पर भी शुरू कर दी गई हैं।

क्या करना होगा
15 से 30 तक पैसेंजर्स का ग्रुप रिजर्वेशन कराने के लिए पैसेंजर्स को रिजर्वेशन फार्म पर सभी की डिटेल, नाम, पता व फोन नंबर के साथ अपनी आईडी और ग्रुप रिजर्वेशन का कारण और उसका साक्ष्य रिजर्वेशन आफिस में चीफ टिकट इंचार्ज को देना होगा। इससे अधिक 30 से 100 तक पैसेंजर्स का ग्रुप रिजर्वेशन कराने के लिए ग्रुप के सभी मेंबर्स की पूरी डिटेल व शादी संबंधित कार्ड या फिर टूर का कारण और उसकी डिटेल के साथ स्टेशन डायरेक्टर से परमीशन लेनी होगी। इसके बाद ही ग्रुप रिजर्वेशन होगा। इससे अधिक पैसेंजर्स का ग्रुप रिजर्वेशन के बुकिंग कराने वाले व्यक्ति को सभी डाक्यूमेंट के साथ प्रयागराज डिवीजन सीसीएम से परमीशन लेनी होगी।