कानपुर(ब्यूरो)। रेलवे ने सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने की छूट दे दी है। थर्सडे से सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर किया जा सकेगा। कोरोना काल में मार्च-अप्रैल 2020 में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। हालात सुधरने पर रेलवे ने दोबारा पैसेंजर ट्रेन चलानी शुरू की। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सिर्फ रिजर्वेशन टिकट पर ही यात्रा की अनुमति दी थी। जनरल डिब्बों में भी रिजर्वेशन कर दिया गया था।
नहीं होगी समस्या
रेलवे ने बीते दिनों कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति दी थी। थर्सडे से सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की जा सकती है। जनरल टिकट के दाम नहीं बढ़ाये गए हैं, साथ ही बुङ्क्षकग चार्ज के 15 रुपये भी बचेंगे। बता दें कि कानपुर सेंट्रल से रोजाना 200 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन है। कानपुर में देश के अलग अलग राज्यों के लोग रहते हैं। कई बार किसी कारण से ट्रेन छूट जाने, बुङ्क्षकग नहीं हो पाने और टिकट नहीं उपलब्ध होने से लोग यात्रा नहीं कर पाते थे। अब ऐसे लोग स्टेशन से जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।
अब उन सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की जा सकती है.टिकट के दाम भी नहीं बढ़ाये गए हैं। यात्रियों के बुकिंग चार्ज की भी बचत होगी।
- डॉ.शिवम शर्मा, सीपीआरओ, एनसीआर।