- सड़क खोदने के बाद बनाने में लापरवाही करने पर जल निगम जीएम को नगर विकास मंत्री ने फटकारा

- 257 विकास कार्यो के लोकार्पण और 94 कार्यो का किया शिलान्यास, 3 रोड स्वीपर और 4 डी सिल्ट मशीनों को दी झंडी

KANPUR : शहर में तैनात अधिकारी अब भी विकास कार्यो में लापरवाही बरत रहे हैं और कोरोना के ऊपर इसका दोष मढ़ रहे हैं। लेकिन कानपुर पहुंचे नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि कार्यप्रणाली सुधार लें अब कोविड का कोई बहाना नहीं चलेगा, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। नगर विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार कानपुर आए आशुतोष टंडन ने विभागीय समीक्षा में जल निगम अधिकारियों की क्लास लगाई। उन्होंने 31 मार्च तक का समय देते हुए जल निगम जीएम से कहा कि जहां खुदाई की गई है, उसकी रिपोर्ट तैयार कर 48 घंटे में दें। तय डेडलाइन में काम पूरा करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

कानपुर का गौरव बढ़ाएंगे

मंत्री ने कहा कानपुर का गौरव बढ़ाया जाएगा। सरकार आने से पहले शासन से शहर को कुछ नहीं मिल सका। यही कारण था कि 3 साल पहले स्वच्छता में कानपुर पूरे देश में 265वें नंबर पर था, अब 25 वें नंबर पर है, इस बार टॉप टेन में 10 वें नंबर पर लाना है।

गंगा में एक बूंद दूषित पानी नहीं िगरने देंगे

गंगा में गिर रहे नालों पर बायोरेमिडिएशन किया जाएगा। आधे से ज्यादा नाले टैप किए जा चुके हैं। बाकी नालों को टैप करने के लिए 48 करोड़ रुपए का बजट जल्द जारी किया जाएगा। सीसामऊ नाला गंगा में गिरने की शिकायत पर मंत्री ने महापौर को जल निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट देने काे कहा।

24 चौराहों पर ई-चालान

स्मार्ट सिटी में कानपुर 8वें नंबर पर है, जल्द ही काम पूरे होंगे और जनता को लाभ होंगे। ट्रैफिक सिग्नल भी चालू कराए जाएंगे और 24 चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। वहीं अवैध चट्टों को बाहर करने के लिए कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

मसवानपुर रोड जल्द बनेगी

खस्ताहाल हो चुकी शनैश्वर मंदिर से मसवानपुर रोड के निर्माण का मामला मंत्री आशुतोष टंडन के सामने उठाया गया। उन्होंने कहा कि जिन विधायक और सांसद क्षेत्र में सड़क आती है, वे अपनी निधि से 25-25 लाख की रुपए देकर बनवा लें। विधायक मैथानी ने कहा कि अभी निधि नहीं मिल रही। इस पर मंत्री ने कहा कि जल्द ये रोड बनेगी और किसी की गाड़ी गड्ढे में नहीं फंसेगी।

अपना नाम न देख महापौर नाराज

पनकी स्थित भौसिंह प्लांट में कूड़ा निस्तारण को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई थी। समीक्षा बैठक में इसे मंत्री आशुतोष टंडन के सामने रखा गया। लेकिन पूरी डॉक्यूमेंट में महापौर का जिक्र न होने से वह भड़क गई। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के कार्यो को लेकर भी महापौर ने नाराजगी जाहिर की। महापौर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के किसी भी कार्य की जानकारी नहीं दी जाती है। इस पर मंत्री ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को जानकारी शेयर करने के निदेर्1श दिए।

विज्ञापन नियमावली पास कराएं

नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने विभागीय सभी कार्यो का प्रेजेंटेशन नगर विकास मंत्री के सामने रखा। विज्ञापन की नई नियमावली को पास कराने को लेकर भी चर्चा की गई। इस पर नगर विकास मंत्री ने खुद ही महापौर से कहा कि नई नियमावली को सदन से पास कराएं।

अर्बन ट्री को सराहा

पॉल्यूशन से निपटने के लिए प्रदेश के पहले एयर प्यूरीफायर 'अर्बन ट्री' को प्रेजेटेंशन दिया गया। इस पर मंत्री ने इसकी खूब सराहना की और प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे लगाया जाएगा। इसके अलावा लीगल एप, विज्ञापन बोर्ड में आरएफआईडी समेत इनोवेटिव कार्य का प्रेजेटेंशन दिया गया।

इतने विकास कार्यो की सौगात

-54.67 करोड़ रुपए से कार्यो का लोकार्पण

-25.86 करोड़ रुपए से शिलान्यास

-351 योजनाएं जनता को की गई समर्पित

-257 सड़कों व अन्य कार्यो का लोकार्पण

-94 विकास कार्यो का ि1शलान्यास

नए सभागार का इनॉग्रेशन

नगर निगम मुख्यालय में बनाए गए नए सभागार का नगर विकास मंत्री ने इनॉग्रेशन किया। यहां मौजूद पहली समीक्षा मीटिंग में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, हायर एजूकेशन मिनिस्टर नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विशेष सचिव नगर विकास डा। इंद्रमणि त्रिपाठी, महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।