कानपुर (ब्यूरो)। सालों से हजारों की संख्या में खाली पड़े केडीए के फ्लैट्स केडीए अधिकारियों के लिए सिर दर्द बन गए हैं। फ्लैट बेचने के लिए केडीए ने कई प्लान बनाए, छूट ऑफर की, प्राइवेट एजेंट हायर किए लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। खाली पड़े फ्लैट्स की की गूंज शासन तक पहुंचने के बाद केडीए ऑफिसर्स को एक बार फिर इन्हें बेचने की याद आ गई। केडीए न केवल संडे को हेल्प डेस्क बनाएगा, बल्कि सेल के लिए कैम्प भी आयोजित करेगा। साथ ही बॉयर्स को अट्रैक्ट करने के लिए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फुल फिनिश्ड मॉडल फ्लैट डेवलप करेगा। हॉलीडेज में भी बॉयर्स को फ्लैट दिखाने, हेल्पडेस्क एक्टिव रहने की व्यवस्था की है।
अरबों रुपए फंसे, स्कीम के लिए पैसा नहीं
केडीए ने डिमांड सर्वे कराए गए बगैर शताब्दी नगर, जवाहरपुरम, कल्याणपुर-बिठूर रोड, मैनावती मार्ग आदि स्थानों पर हाउसिंग प्रोजेक्ट बना दिए। एक दशक होने को है, अब भी इन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में हजारों की संख्या में फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। इनमें टू व थ्री बीएचके फ्लैट ही नहीं अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के अन्र्तगत बनाए गए टाइप 2 व 3 फ्लैट भी शामिल हैं। फ्लैट न बिकने की वजह से केडीए के अरबों रुपए फंसे हुए हैं। इसी वजह से उसे न्यू कानपुर सिटी, बिनगवां आदि हाउसिंग स्कीम डेवलप करने के लिए शासन के आगे हाथ फैलाना पड़ रहा है।
हॉलीडेज में स्पेशल एफर्ट
हजारों की संख्या में खाली पड़े फ्लैट्स का मामला हाउसिंग एंड अरबन प्लानिंग डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग में गूंजा। रिव्यू मीटिंग में एसीएस ने केडीए ऑफिसर्स को खाली पड़े फ्लैट्स को बेचने के लिए स्पेशल एफट््र्स और डेडीकेटेड टीम बनाने का फरमान सुनाया। उन्होंने हॉलीडे में भी स्पेशल एफर्ट जारी रखने को कहा है, जिसमें बॉयर्स को फ्लैट दिखाने व हेल्प डेस्क एक्टिव रहने आदि शामिल हैं।
ओएसडी को बनाया टीम इंचार्ज
एसीएस की गाइडलाइंस केडीए के वीसी मदन सिंह गब्र्याल ने एक डेडीकेटेड टीम बना दी है। ओवर ऑल इंचार्ज ओएसडी बृजेन्द्र उपाध्याय को बनाया है। नोडल ऑफिसर एसडी तिवारी को बनाया गया है। साथ ही प्रोजेक्ट वाइज फ्लैट दिखाने के लिए इम्प्लाइज की तैनाती भी कर दी गई। स्कीम वाइज संबंधित क्लर्क व स्टॉफ भी तैनात कर दिया गया है। वीकली रिव्यू मीटिंग के लिए फ्राईडे का दिन भी डिसाइड कर दिया है।
हॉलीडेज में भी हेल्प करेगी डेस्क
खाली पड़े फ्लैट्स को बेंचने के लिए केडीए में हेल्प डेस्क बनेगी, जिसमें कि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इम्प्लाई मौजूद रहेंगे। यही नहीं हॉलीडे के दिनों में हेल्प डेस्क काम करती रहेगी। हेल्प डेस्क का नंबर भी केडीए जारी करेगा, जिससे कि बॉयर केडीए आकर या फोन करके खाली पड़े फ्लैट्स से संबंधित जानकारी कर सके। इसके लिए 3 इम्प्लाई की तैनाती की गई है।
हर माह एक संडे कैम्प
केडीए हर महीने एक संडे को हाउसिंग प्रोजेक्ट में एक कैम्प भी आयोजित करेगा। जिसमें सेल इंचार्ज, असिसटेंट सेल इंचार्ज, एक्सईएन, असिसटेंट व जूनियर इंजीनियर आदि मौजूद रहेंगे।