कानपुर (ब्यूरो) सीएनजी के रेट में एक बार में की गई यह सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है। मालूम हो कि बीते 11 महीनों में सीएनजी के रेट में 34 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जबकि पीएनजी के रेट भी 20 रुपए से बढ़े हैं। सीयूजीएल के मैनेजर मुही खान ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि सीएनजी के रेट 6 रुपए और पीएनजी के रेट 4 रुपए बढ़ाए गए हैं। टयूजडे से ही बढ़े हुए रेट लागू भी हो गए।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो सकता है महंगा
सीएनजी के रेट में बढ़ोत्तरी के बाद अब सीएनजी बस, आटो,टेम्पो व प्राइवेट टैक्सी ऑपरेटर्स के जरिए सफर करना महंगा हो सकता है। टेम्पो टैक्सी एसोसिएशन की ओर से जहां एक बार फिर किराया बढ़ाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वहीं सीएनजी बसों का किराया बढ़ाने को लेकर चर्चा का दौर जारी है। मालूम हो कि शहर में ढाई लाख के करीब सीएनजी वेहिकल्स हैं। जिसमें आटो, टैंपो, सीएनजी कारें, सामान्य बसें और स्कूली बसें यह सभी शामिल हैं।
11 महीनों में कैसे बढ़े सीएनजी के रेट (प्रति किलो रेट )
2 अगस्त - 98 रुपए
11 जुलाई- 92 रुपए
21 मई- 87 रुपए
15 मई- 85 रुपए
14 अप्रैल-83 रुपए
7 अप्रैल-80 रुपए
7 अप्रैल-78 रुपए
दिसंबर 2021-68 रुपए
अक्टूबर 2021-64 रुपए
2 अगस्त को सिटी में अलग अलग फ्यूल के रेट-
98 रुपए- सीएनजी
56 रुपए- पीएनजी
96.25 रुपए- पेट्रोल
89.44 रुपए- डीजल