कानपुर (ब्यूरो) एनवॉयरमेंटल सेंसर्स से मिले डाटा के मुताबिक कई जगहों पर पॉल्यूशन का स्तर मानक से कई गुना ज्यादा और खतरनाक स्तर पर रहा। आईआईटी के मानीटरिंग स्टेशन में जहां 24 घंटों में पॉल्यूशन का स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंच गया। वहीं स्मार्ट सिटी के एनवायरमेंटल सेंसर्स ने शहर के दूसरे कोने यानी सनिगवां में पीएम 2.5 का स्तर 400 के पार दर्ज किया।
सीपीसीबी के मॉनीटरिंग स्टेशंस में पॉल्यूशन का स्तर
थर्सडे शाम 7 बजे से फ्राईडे शाम 7 बजे तक-
मानीटरिंग स्टेशन- एवरेज - मैक्सिमम
नेहरू नगर- 287- 359
किदवई नगर-265-349
आईआईटी- 284-500
एनएसआई- 297-367