ठीक एक सप्ताह पहले हुए इन दो हमलों में 76 लोग मारे गए थे। ओस्लो में हो रहा अंत्येष्टि समारोह का आयोजन सत्ताधारी लेबर पार्टी की युवा शाखा ने किया है। उटोया द्वीप पर इसी शाखा के लोगों को निशाना बनाया गया था।
इस बीच शुक्रवार को ही पुलिस उटोया द्वीप पर लोगों की गोली मारकर हत्या करने का अपराध स्वीकार करनेवाले एंडर्स बेरिंग ब्रेविक से फिर पूछताछ कर रही है। मुस्लिम विरोधी अतिवादी ब्रेविक को एकांत कारावास में रखा गया है।
अंत्येष्टि
ओस्लो में हो रहे समारोह में सबसे पहले जिन मृतकों का अंतिम संस्कार हो रहा है उनमें 18 वर्षीया बानो राशिद और 19 वर्षीय इस्माईल हाजी अहमद भी शामिल हैं। ये दोनों युवा उटोया द्वीप पर हुई गोलीबारी का शिकार हुए 68 लोगों में शामिल थे जिनमें से अधिकतर लेबर पार्टी की युवा शाखा के सदस्य थे। अन्य आठ लोग इस गोलीबारी से पहले ओस्लो में हुए एक बड़े धमाके में मारे गए थे।
नॉर्वे के प्रधानमंत्री येन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि ओस्लो में स्मृति सभा में उनकी सरकार के अधिकतर मंत्री हिस्सा लेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य ये संदेश देना होगा कि नॉर्वे के लोकतंत्र पर किसी भी अतिवाद का असर नहीं पड़ेगा।
पुलिस ने उटोया द्वीप पर हताहतों की तलाशी का अभियान गुरूवार दोपहर को समाप्त कर दिया हालाँकि वो उससे सटी झील में अभी भी अवशेषों की तलाश कर रही है। पुलिस ने और 24 मृतकों की पहचान जारी कर दी है। अधिकतर मृतक युवा हैं जिनमें से सबसे कम उम्र के योहानेस बुओ की उम्र 14 साल है।
पूछताछ
इस बीच नॉर्वे पुलिस ओस्लो में धमाका और उटोया द्वीप पर नरसंहार करने का अपराध स्वीकार करनेवाले एंडर्स बेरिंग ब्रेविक से दूसरी बार पूछताछ करेगी। मनोविज्ञानी भी उसकी जाँच करेंगे। उसके वकील ने कहा है कि उसे लगता है कि उनका मुवक्किल ब्रेविक पागल है।
ब्रेविक ने सोमवार को अदालत में पेश किए जाने के बाद दावा किया था कि उसने पश्चिमी यूरोप के इस्लामीकरण को रोकने के लिए हमले किए। पुलिस के वकील अनुसार उससे अगले दौर की पूछताछ में ये जानने की कोशिश की जाएगी कि कहीं और भी तो कोई ख़तरा नहीं है।
पुलिस अटर्नी पाल फ़्रेडरिक योर्त क्रेबी ने बताया,"उससे पिछले कुछ दिनों में मिली जानकारियों के बारे में पूछा जाएगा जो बहुत है"। सोमवार को अदालत में सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने कहा था कि ब्रेविक ने ये दावा किया है कि दो और गुट उसके लिए काम कर रहे थे।
अटर्नी क्रेबी ने का कि पिछली सुनवाई की तरह इस बार भी उसकी सुनवाई में मीडिया और बाहरी लोगों को नहीं आने दिया जाएगा क्योंकि ॅहो सकता है कि वो गोपनीय संकेतों के द्वारा अपने सहयोगियों को संदेश भेजने की कोशिश करे”। वैसे इस चिंता के बावजूद नॉर्वे के अधिकारी कहते रहे हैं कि उन्हें लगता है कि ब्रेविक ने ये हमले अकेले ही किए। नॉर्वे के मुख्य अभियोजक ने कहा है कि उन्हें लगता है कि आरोपपत्र इस साल के अंत तक तैयार हो सकेगा और सुनवाई अगले साल शुरू हो सकेगी।
International News inextlive from World News Desk