कानपुर(ब्युरो)। यूपी टी-20 लीग में थर्सडे को ग्रीनपार्क में खेले गए मैच में नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपर स्टार्स पर आठ विकेट की शानदार जीत हासिल कर की। इसके साथ ही नोएडा ने लीग में खेले छह में पांच मैचों में विजय पाई। नोएडा की इस जीत से कानपुर सुपरस्टार्स का आगे का सफर मुश्किल हो गया है। क्योंकि यूपी टी-20 लीग में चार मैच में हार का सामना कर चुकी कानपुर को इस मैच में जीत की दरकार थी। लेकिन नोएडा के कैप्टन नीतीश राणा की 10 चौके और चार छक्कों से सजी 86 रनों की पारी ने कानपुर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।


166 रन का टारगेट
यूपी टी-20 लीग में कानुपर की टीम को बने रहने के लिए उसे बाकी सभी चार मुकाबलों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार की सधी गेंदबाजी के चलते कानपुर सुपर स्टार्स के 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सका। जिसे नोएडा ने अलमास और कप्तान नीतीश की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी से 19वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।

पहले ही ओवर में आउट
ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के नौवें दिन पहला मुकाबला नोएडा सुपर ङ्क्षकग्स बनाम कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेला गया। टास जीतकर नोएडा ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जिसे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में सौरभ दुबे (0) को आउट कर सही साबित कर दिया। हालांकि दूसरे विकेट के लिए अंश यादव और समीर रिजवी के बीच 52 रनों की अहम साझेदारी हुई। समीर (37) पर कुनाल त्यागी की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं, अंश (32) पर किशन का शिकार हुए। कप्तान अक्शदीप नाथ ने संदीप तोमर के साथ टीम का स्कोर 112 तक पहुंचाया।

20 गेंदों में 40 रन
कानपुर को चौथा झटका कप्तान अक्शदीप (31) के रूप में लगा। अक्शदीप नमन की एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद प्रांजल (6) और प्रशांत (8) पर भुवनेश्वर का शिकार हुए। कानपुर की लडख़ड़ाई पारी को संदीप तोमर ने 20 गेंद पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर संभाला। संदीप के साथ कप्तान अक्शदीप नाथ और समीर ने भी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। संदीप (40) पर किशन की गेंद पर प्रशांत को कैच दे बैठे। दूसरे छोर पर विनीत (5) पर नाबाद रहे। नोएडा की ओर से गेंदबाजी में भुवनेश्वर ने तीन और ईशान ने दो विकेट चटकाए। कानपुर 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सका।

नीतीश की कप्तानी पारी
कानपुर सुपर स्टार के 165 रनों के जवाब में नोएडा सुपर ङ्क्षकग्स की शुरुआत अच्छी रही। समर्थ (18) पर विनीत पनवार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद ओपनर अलमास शौकत और कप्तान नीतीश राणा ने दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की अहम साझेदारी की। 45 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से अलमास ने (55) रनों की पारी खेली। कप्तान नीतीश राणा (86) रन बनाकर टीम को यूपी टी-20 लीग में नोएडा सुपर ङ्क्षकग्स को पांचवीं जीत दिलाने में सफल रहे। नीतीश ने 46 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए।