कोरोना वायरस के नोडल अफसर कोरोना संदिग्ध (पेज वन )
- एलएलआर हॉस्पिटल के डॉक्टर का सैंपल कोरोना वायरस की आशंका पर जांच के लिए भेजा गया, दिन से लगातार खांसी, जुकाम और गले में प्रॉब्लम के बाद ओपीडी पहुंचे थे डॉक्टर
KANPUR(30 March): एलएलआर हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी जिन डॉक्टर को मिली थी। वह खुद कोरोना वायरस के सस्पेक्टेड पेशेंट हो गए हैं। तीन दिन से खांसी, जुकाम और गले में तकलीफ की शिकायत के बाद वह ओपीडी में दिखाने पहुंचे। कोरोना वायरस की आशंका पर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही उन्हें क्वारन्टाइन भी किया गया है। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज मेडिसिन डिपार्टमेंट के लेक्चरर को मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के ट्रीटमेंट के लिए नोडल अफसर बनाया गया था, मंडे को उनका थ्रोट स्वॉव और नेजल स्वॉव को सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
हेल्थवर्कर की रिपोटर् निगेटिव
मेटरनिटी विंग की लू ओपीडी में काम करने वाली हेल्थ वर्कर की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंडे को मेटरनिटी विंग में चल रही लू ओपीडी में दोपहर 2 बजे तक 184 पेशेंट पहुंचे। इस दौरान दो संदिग्ध पेशेंट्स के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए कलेक्ट किए गए।
-------------