कानपुर(ब्यूरो)। मेंटीनेंस के अभाव के केस्को के ट्रांसफार्मर्स के जलने का सिलसिला जारी है। इस महीने करीब दो दर्जन ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। इसका खामियाजा कानपुराइट्स को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस के रूप से भुगतना पड़ रहा है। वहीं गर्मी से पहले ट्रांसफार्मर्स का मेंटीनेंस न कराए जाने और उनके लिए केस्को स्टोर में मैटेरियल न मिलने के आरोप जूनियर इंजीनियर लगा रहे हैं।

700 मेगावॉट के पहुंची डिमांड
जबरदस्त गर्मी के साथ ही पॉवर डिमांड बढ़ती जा रही है। पॉवर की डिमांड बढक़र 700 मेगावॉट के करीब पहुंच चुकी है। इसकी वजह से ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग का शिकार हो रहे हैं। पिछले वर्षो की तरह गर्मी से पहले ट्रांसफार्मर्स का मेंटीनेंस भी नहीं हुआ। इन वजहों से ट्रांसफार्मर जलने का सिलसिला तेज हो गया है। इस महीने ही अब तक करीब 24 ट्रांसफार्मर डैमेज हो गए। इसकी वजह से लोगों को बिजली के साथ पानी संकट से भी जूझना पड़ा। इससे केस्को इम्प्लाइज में अफरातफरी मची हुई। ऑफिसर्स की नाराजगी से बचने के लिए डैमेज ट्रांसफार्मर्स की संख्या कम दिखाने के लिए माथापच्ची की जा रही है।

गर्मी की नहीं की गई तैयारी
जूनियर इंजीनियर्स की माने तो पिछले 6 महीने से ट्रांसफार्मर्स का मेंटीनेंस नहीं किया गया है। किसी कार्यदायी संस्था को वर्क ऑर्डर नहीं किया गया। पिछले वर्षो में गर्मी से पहले ट्रांसफार्मर का मेंटीनेंस किया जाता था। इसको लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की तरफ केस्को एमडी को लेटर भेजा गया है। महासचिव सतीश चन्द्र और सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक साल से केस्को के स्टोर से ट्रांसफार्मर्स की रिपेयरिंग के लिए बुशिंग रॉड, रीक्लेम्ड ऑयल, ऑयल सील, पैकिंग आदि नहीं मिल पा रहा है।

कराई गई है जांच
ट्रांसफॉर्मर्स की टेस्टिंग के लिए जरूरी टॉंग टेस्टर, मेगर, सेफ्टी किट आदि भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे जूनियर इंजीनियर अपने स्तर से भी काम नहीं करा पा रहे हैं। वहीं केस्को के डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने इन आरोपों से इनकार किया। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर डैमेज होने पर कुछ जगह जांच कराई गई। इसमें न्यूट्रल अर्थिंग, तीन फेसों पर लोड बैलेंस न होने आदि वजह सामने आई है। इन समस्याओं का हल कराया जा रहा है। जल्द ही ट्रांसफार्मर डैमेज होने वाली परेशानी से लोगों को छुटकारा मिलेगा।

इस महीने ये ट्रांसफार्मर जले
लहरिया पार्क यशोदा नगर, चुंगी चौराहा बिठूर, साइकिल स्टैंड मकबरा ग्वालटोली, ए-1 दादा नगर, मां कृपा हरिहरधाम श्यामनगर, पुलिस चौकी बसन्त विहार, बाजपेई नगर शीतला बाजार, शुभम पैलेस नंदलाल चौराहा गो.न., शांति निकेत नगर पीरोड, न्यू बस्ती सुजातगंज, शिवकटरा, विनायकपुर, रतनपुर गांव,