-कोविड हॉस्पिटल के लिए नाइट शिफ्ट में तैनात नोडल अफसरों के नहीं उठते फोन, ज्यादातर के फोन मिले स्विच ऑफ
- डीजे आाई नेक्स्ट ने 12 हॉस्पिटल में फोन मिलाकर जानी हकीकत, सिर्फ चार पर हुई बात लेकिन नहीं मिली जानकारी
- कोविड कंट्रोल रूम भी बेड न होने की बात कहकर फोन काट रहे, रात में पेशेंट हो रहे असहाय, परिजन काटते चक्कर
KANPUR: कोरोना काल में जहां लोग मदद के लिए परेशान हैं वहीं जिला प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं भी सिर्फ कागजी साबित हो रही हैं। प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर्स कोरोना पेशेंट्स के किसी काम नहीं आ रहे हैं। हकीकत ये है कि हॉस्पिटल में इमरजेंसी में एडमिट होने के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर्स भी रिसीव नहीं हो रहे हैं। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में मदद के लिए जारी किए गए नंबर या तो स्विच ऑफ बताते हैं या कॉल रिसीव नहीं होती है। कुछ फोन नंबर उठते हैं तो बेड न होने की बात कहकर फोन काट देते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने देर रात इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल की तो सच्चाई सामने आ गई।
सुबह कॉल करिएगा
रिपोर्टर ने देर रात 12 कोविड हॉस्पिटल की नाइट शिफ्ट में तैनात शिफ्ट इंचार्ज के नंबर पर कॉल की लेकिन सिर्फ 4 हॉस्पिटल में ही बात हो सकी। उसमें भी बेड न होने की बात कही और सुबह कॉल कर बेड की स्थिति पूछने के लिए कहा। मेडीहेल्थ में तैनात शिफ्ट इंचार्ज ने फोन उठाया तो उन्होंने सीधे डॉक्टर का नंबर दिया और बात करने के लिए कहा। लेकिन डॉक्टर से भी बेड की बात नहीं हो सकी।
स्विच ऑफ या नो रेस्पॉन्स
कानपुर जिला प्रशासन ने कोविड हॉस्पिटल में बेड की जानकारी या एडमिट होने के लिए 24 घंटे संपर्क कर सकें, इसके लिए डायरेक्ट्री जारी की थी। लेकिन रात की शिफ्ट में तैनात कर्मी फोन अटैंड नहीं कर रहे हैं। फोन स्विच ऑफ, कॉल फारवर्ड या नाट रिसीव जैसे रेस्पॉन्स आ रहे हैं। इससे कोरोना पेशेंट्स रात में सबसे ज्यादा इमरजेंसी में परेशान हो रहे हैं और बात न होने पर कोविड हॉस्पिटल के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में इलाज में देरी से कोरोना पेशेंट्स की जान तक पर बन आ रही है।
नाइट शिफ्ट में मिलाए गए नंबर की स्थिति
हॉस्पिटल मोबाइल नंबर कॉल स्टेटस कॉल मिलाने का टाइम
मरियमपुर 7235002271 स्विच ऑफ 1.14 एएम
प्रिया हॉस्पिटल 8948039015 रिसीव नहीं 1.13 एएम
ग्रेस हॉस्पिटल 7235002875 बात हुई 1.11 एएम
कुलवंती 7235002673 स्विच ऑफ 1.10 एएम
द्विवेदी हॉस्पिटल 9455002746 स्विच ऑफ 1.09 एएम
न्यू लीलामनी 7905207240 बात हुई 1.07 एएम
चांदनी हॉस्पिटल 7355946988 कॉल ट्रांसफर 1.06 एएम
नारायणा 9473992870 स्विच ऑफ 1.05 एएम
जीटीबी हॉस्पिटल 8127779973 नॉट कनेक्टेड 1.04 एएम
मेडीहेल्थ 7235003166 बात हुई 12.59 एएम
फॉच्र्यून हॉस्पिटल 7235002257 स्विच ऑफ 12.58 एएम
जेएल रोहतगी 7235002767 बात हुई 12.56 एएम
नाइट शिफ्ट इंचार्ज को हर हाल में लोगों की मदद करने के लिए फोन ऑन रखना है। एडीएम सिटी से इस संबंध में बात कर सभी को मजिस्ट्रेट से सभी को कड़ी चेतावनी जारी कराई जाएगी।
-आलोक तिवारी, डीएम।