- कानपुर में भी खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल फेटर्निटी हाई अलर्ट पर, चकेरी एयरपोर्ट पर की जा रही है पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग

-मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के इलाज को लेकर की गई व्यवस्थाएं, डॉक्टर्स बोले अभी सिर्फ वायरस से बचाव ही बचने का एकमात्र रास्ता

KANPUR: चीन से शुरू होकर पूरी दुनिया में मेडिकल इमरजेंसी की वजह बने कोरोना वायरस को लेकर कानपुर में भी हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर आ गया है। बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर वायरस से इंफेक्टेड लोगों के इलाज की व्यवस्था का दावा किया जा रहा है। हालाकि डॉक्टर्स का खुद का मानना है हि अभी इस वायरस से इंफेक्टेड होने पर कैसे ट्रीटमेंट करना है इसको लेकर कोई क्लियरकट गाइडलाइन नहीं बनी है। वायरस से बचाव ही अभी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

चीन से आए लोगों की स्क्रीनिंग

सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ल ने बताया कि प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ डॉ। देवेश चतुर्वेदी की ओर से पूरे प्रदेश के लिए कोरोना वायरस को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके मुताबिक विदेशी टूरिस्टों से भी इंफेक्शन की संभावना जताई गई है। ऐसे देशी और विदेशी नागरिक जो कि बीते 15 दिन के दौरान चीन से आए हैं उन पर खास नजर रखनी है। ऐसे लोगों के हेल्थ स्टेट्स पर 4 हफ्ते तक नजर रखी जाएगी। अगर उन्हें बुखार, कफ आना या सांस लेने में परेशानी है तो उन्हें तुरंत इलाज के लिए कहा जाएगा।

बॉक्स

क्या है कोरोना वायरस

सीएमओ आफिस से दी गई सूचना के मुताबिक कोरोना वायरस का इंफेक्शन ऊंट, बिल्ली और चमगादड समेत कई तरह के जानवरों से मिल सकता है। डब्लूएचओ ने इस वायरस को सी फूड से भी जोड़ा है। इस वायरस का अटैक हमारे इम्यून सिस्ट पर पड़ता है। खास तौर पर हमारी सांस लेने की प्रणाली को यह सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।

स्वाइन फ्लू की तरह की कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का इंफेक्शन स्वाइन फ्लू की ही तरह खांसी के जरिए या इससे संक्रमित किसी शख्स के छींकने या उसके पास जाने से होता है। ऐसे लोगों के पास जाते वक्त सावधानी बरते। या फिर मुंह ढक हर ऐसे लोगों के पास जाएं।

आईडीएच में आईसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेडिकल कालेज के आईडीएच हॉस्पिटल में आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा एन-95 मास्क, जांच किटें व जरूरी दवाएं भी मंगाई गई है। अगर इस वायरस से संक्रमित पेशेंट आता है। तो उसके इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम भी बनाई गई है। मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ.रंजीत कुमार निम इसके नोडल प्रभारी हैं। इसके अलावा पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की डॉ.शाइनी सेठ और टीबी चेस्ट डिपार्टमेंट के डॉ.अवधेश कुमार भी ऐसे पेशेंट्स को देखेंगे.हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से चकेरी एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। इसके अलावा हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से भी जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ.देव सिंह की निगरानी में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर मशीन से आने वाले पैसेंजर्स की जांच भी की जा रही है।

कोरोना वायरस के लक्षण

-सिर दर्द,नाक बहना,खांसी,गले में खराश,बुखार,छींक का आना, थकान महसूस करना,निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

क्या करें क्या न करें-

- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

- खंासी जुकाम, बुखार होने पर मास्क लगाए या मुंह में रुमाल बांधें

- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं

- घर के आसपास अगर कोई चीन या पूर्वी एशिआई देशों की यात्रा करके आया है तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें

------------

वर्जन-

कोरोना वायरस को लेकर शासन से मिले निर्देशों के बाद आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। डॉक्टर्स की टीम भी बनाई है। दवाओं का भी इंतजाम कर लिया गया है। डॉक्टर्स से इस वायरस के असर पर ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल देखने के लिए भी कहा गया है।

- डॉ.आरके मौर्या, एसआईसी, एलएलआर एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स

कानपुर में एक कंट्रोल रूम बनाया है। इसके अलावा कानपुर एयरपोर्ट पर भी हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम को पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग के लिए लगाया गया है।

- डॉ.अशोक शुक्ला, सीएमओ, कानपुर नगर