- कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए आरटीओ ने डीएल संबंधित सभी काम बंद किए, हजारों अप्लीकेंट परेशान

- 23 से 25 जुलाई तक की लर्निग व परमानेंट डीएल की सभी स्लॉट कैंसिल होंगी, अप्लीकेंट्स को फिर करनी होगी बुक

------

KANPUR: सिटी में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए एआरटीओ प्रशासन ने डीएल संबंधित काम संडे तक बंद कर दिया है। जिससे ऑनलाइन स्लॉट बुक कर चुके हजारों डीएल एप्लीकेंट्स की समस्या बढ़ गई है। एप्लीकेंट्स के मुताबिक पहले ही दो-दो महीने बाद की डेट मिल रही है। ऐसे में काम बंद हो जाने से और लंबी वेटिंग हो जाएगी। जिन लोगों ने पहले से 23 से 25 जुलाई की डेट बुक कर रखी थी, उनकी स्लॉट कैंसिल कर दी जाएगी। जिसके बाद उनको दोबारा स्लॉट बुक करनी पड़ेगी। यही एप्लीकेंट्स की सबसे बड़ी चिंता है। क्योंकि अब इन एप्लीकेंट्स को रात-रात भर जाग कर नई डेट लेनी पड़ेगी।

डीएल के कारण ज्यादा भीड़

एआरटीओ प्रशासन उदयवीर सिंह ने बताया कि आरटीओ में आने वाली पब्लिक में 80 प्रतिशत भीड़ डीएल बनवाने वाली होती है। सिटी में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए डीएम के आदेशानुसार 10 थानाक्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसमें काकादेव थानाक्षेत्र भी है। जिसके अंतर्गत आरटीओ परिसर आता है। इसी वजह से आरटीओ में डीएल सेक्सन को बंद करने का निर्णय लिया है। जिससे भीड़ एकत्रित होने से रोका जा सके।

यह काम होते रहेंगे

- ऑनलाइन कॉमर्शियल टैक्स जमा करना

- व्हीकल के न्यू रजिस्ट्रेशन

- व्हीकल की फिटनेस

- व्हीकल री-रजिस्ट्रेशन

- चालान फीस जमा करना

यह काम बंद किए

- न्यू लर्निंग डीएल

- परमानेंट डीएम

- डीएल रिन्युअल

- डुप्लीकेट डीएल

------

डेली किसकी कितनी स्लॉट

लर्निंग डीएल: 60

परमानेंट डीएल 300

डीएल के अन्य काम: 150

रिन्युअल-डुप्लीकेट: 300