कानपुर(ब्यूरो)। चुनावी दौर में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नगदी बरामदग करने की वजह से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस उत्साहित है। शायद यही वजह है कि चेकिंग में लगी टीम लोगों से अभद्रता भी करने लगी है। फ्राईडे रात एक समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार को कल्याणपुर से पनकी तक कई जगह रोका गया। गाड़ी में महिलाएं और बच्चे भी थे। पीडि़त ने एडीजी भानु भास्कर से मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि सूर्यास्त के बाद पुलिस उन्हीं गाडिय़ों को रोकेगी, जिनमें महिलाएं नहीं होंगी।

फ्लाइंग स्क्वॉयड व पुलिस भी
एडीजी से शिकायत में पीडि़त ने बताया कि आउटर इलाके में फ्लाइंग स्क्वॉयड के अलावा थाना पुलिस भी चेकिंग कर रही है। थाने के सिपाही रात में शराब के नशे में होते हैैं और चेकिंग के दौरान अभद्रता करते हैैं। महिलाओं से भी ढंग से बात नहीं करते हैं। एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि पहले भी आउटर और शहर से पुलिस की अभद्रता की कई शिकायतें आ चुकी हैैं। जिसके बाद कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ बैठक करके अहम निर्णय लिया गया। सूर्यास्त के बाद अब पुलिस महिलाओं होने पर गाड़ी नहीं रोकेगी। पुख्ता जानकारी होने पर महिला पुलिसकर्मियों को चेकिंग में शामिल किया जाएगा।

निर्धारित करें चेकिंग प्वाइंट
एडीजी ने एसपी आउटर अजीत सिन्हा और आउटर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश दिया कि फ्लाइंग स्क्वायड के साथ थाने का चेकिंग स्टाफ समन्वय स्थापित करे। इसके बाद चेकिंग प्वाइंट निर्धारित किए जाएं। जब फ्लाइंग स्क्वॉयड के अधिकारी कुछ पकड़े जाने पर केस दर्ज कराते हैैं तो उनके साथ मिलकर चेकिंग की जाए। मुख्य मार्गों के अलावा सेक्शन रोड्स पर भी चेकिंग करें। इस बात का ध्यान रखा जाए कि एक चेकिंग प्वाइंट से दूसरे चेकिंग प्वाइंट तक की दूरी निर्धारित की जाए। चंद कदमों की दूरी पर न तो बेरीकेडिंग लगाएं और न ही चेकिंग की जाए।


जाम न लगे और एंबुलेंस न रोकें
एडीजी ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों पर सडक़ें निर्माणाधीन हैैं। जिसकी वजह से चेकिंग प्वाइंट ऐसी जगह बनाएं, जहां चेकिंग के दौरान दूसरे वाहन निकल सकें। चेकिंग की वजह से जाम न लगे, किसी को बेवजह परेशान न किया जाए और एंबुलेंस को किसी हालत में न रोकें। थानेदार और चौकी इंचार्ज किसी भी तरह से सडक़ पर जाम न लगने दें।

टर्निंग प्वाइंट्स पर लगाएं पिकेट
एडीजी ने बताया कि थानेदार अपने चौकी इंचार्जों के साथ गश्त करके ये देखें कि उनके थाना क्षेत्र में कितने टर्निंग प्वाइंट्स हैैं। इन टर्निंग प्वाइंट्स पर अगर डॉयल-112 की गाडिय़ां मौजूद हैैं तो उनके अलावा टर्निंग प्वाइंट्स पर पुलिस की पिकेट लगाएं और उन्हें चेकिंग संबंधी निर्देशों की जानकारी दें। थाना क्षेत्रों के गश्ती दल अपने प्वाइंट्स पर न रहकर मूवमेंट पर रहेंगे।
---------------------------
चेकिंग टीम की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्हें निर्देश जारी किए गए हैैं। हाईवे पर लगी चेकिंग टीमों को प्रो-एक्टिव रहने के लिए कहा गया है। गाड़ी में अगर महिलाएं हैं तो चेकिंग में लेडी पुलिस को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैैं।
भानु भास्कर, एडीजी कानपुर जोन