- रूमा से भाऊपुर तक बढ़ेंगे रेलवे ट्रैक, रेल बजट में मिले 75 करोड़, मेमू शेड के लिए भी 15 करोड़ मिले

- दिल्ली- कानपुर के बीच कई जगह जर्जर हो चुके ट्रैक बदलने के लिए भी 20 करोड़ मिले, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

KANPUR: आम बजट के साथ ही आए रेल बजट में कानपुर में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का इंतजाम हो गया है। नार्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से कानपुर में आउटर पर ट्रैक की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। साथ ही उसके लिए फंड भी जारी कर दिया। एनसीआर की ओर से जारी पिंक बुक में नए ट्रैक बिछाने से लेकर कई मौजूदा योजनाओं के लिए फंड का इंतजाम किया गया है। इसी के तहत कानपुर को तीन प्रमुख प्रोजक्ट्स के लिए 75 करोड़ रुपए मिले हैं।

आउटर की प्रॉब्लम होगी दूर

एनसीआर की ओर से कानपुर में ट्रेनों के आउटर पर फंसने की प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए रूमा- चंदारी के बीच और पनकी-भाऊपुर के बीच नया ट्रैक बढ़ाने का फैसला किया गया है। पनकी- भाऊपुर ट्रैक के बीच चौथे ट्रैक के लिए 60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा रूमा और चंदारी के बीच तीसरा ट्रैक बिछाने के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

दिल्ली तक बढ़ेगी रफ्तार

एनसीआर की ओर से कानपुर-दिल्ली के बीच ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाने के लिए पुराने ट्रैक के रिप्लेसमेंट के लिए भी 20 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। अभी इस रूट पर ट्रेनों की टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा तक की सीमित है। इसे बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा किया जाना है। जिसके लिए टुंडला और गोविंदपुरी में नॉनइंटरलॉकिंग का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है।

मेमू शेड के लिए भी 15 करोड़

कानपुर से लखनऊ व अन्य रूटों पर चलने वाली मेमू ट्रेनों के ठहराव के लिए मेमू शेड के कंस्ट्रक्शन का काम भी चल रहा है। बजट में इसके लिए भी 15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह के मुताबिक बजट में और किन किन प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग होगी यह भी जल्द पता चल जाएगा।