कानपुर (ब्यूरो) पुलिस कमिश्नर ने गैैंग की जांच के लिए डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष जांच दल के गठन) बनाने का आदेश दिया है। पुलिस कमिश्नर विजय ङ्क्षसह मीना ने गिरोह के पर्दाफाश की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने थाना पुलिस के साथ मिलकर सैटरडे देर रात दस बजे गोङ्क्षवदनगर ब्लाक तीन निवासी लोकेश के घर पर दबिश दी। जिस वक्त पुलिस मकान में दाखिल हुई, उस वक्त आईपीएल मैच चल रहा था और मौजूद सट्टेबाज हर बॉल पर दांव लगा रहे थे।
प्रोबेटडाटकाम के जरिए
पुलिस की मौजूदगी देखकर सट्टेबाजों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर नौ सटोरियों को मौके से धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से 45.30 लाख रुपए नगद, दो टेबलेट, दो नोटपैड और 27 मोबाइल फोन के अलावा हिसाब किताब वाला एक रजिस्टर बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक सट्टेबाजी का ये खेल प्रोबेटडाटकाम नाम से संचालित वेबसाइट की आईडी खरीदकर खेला जा रहा था। गिरोह के तार आगरा से भी जुड़े हैं।