कानपुर (ब्यूरो)। ट्यूजडे को मौसम ने फिर यू टर्न लिया। नाइट टेम्प्रेचर करीब पांच डिग्र्री सेल्सियस गिरकर 2.6 पर पहुंच गया। जो कि नॉर्मल टेम्प्रेचर से 5.2 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा है। वहीं सुबह देर तक घना कोहरा छाया रहा।
हालांकि कोहरा और धुंध के बाद चमकदार धूप खिली, लेकिन तेजरफ्तार चल रही सर्द हवाओं के कारण ट्यूज डे को दिन का तापमान मंडे के मुकाबले एक डिग्र्री सेल्सियस से ज्यादा गिर गया। वेदर एक्सपर्ट आगे भी कोहरा और शीत लहर जारी रहने की संभावनाएं जता रहे हैं।
राहत मिली
पिछले कई दिनों बाद मंडे को धूप निकलने से ठंड से बेहाल कानपुराइट्स को खासी राहत मिली थी। नाइट टेम्प्रेचर भी नॉर्मल से अधिक हो गया था, लेकिन एक दिन में ही ये राहत छिन गई। आसमान साफ रहने और बर्फीली हवाए चलने से नाइट टेम्प्रेचर 7.4 से गिरकर 2.6 डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यही नहीं सुबह शहर कोहरे की चादर में आगोश में मिला।
घने कोहरे के कारण थोड़ी दूर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। सुबह 10.30 बजे के बाद धूप खिली। चमकदार धूप से लोगों को सुकून मिला। हालांकि सर्द हवाएं जारी रहने से पारा 16 डिग्र्री सेल्सियस से आगे नहीं बढ़ सका। सीएसए के वेदर साइंटिस्ट डा.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले 48 तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है। सुबह घना कोहरा भी छाए रहने की उम्मीद है।