कानपुर (ब्यूरो)। गड्ढ़े में गिरकर स्कूटी सवार युवक की मौत के मामले को नेशनल ह्यïूमन राइट्स कमीशन(एनएचआरसी) ने गंभीरता से लिया है। मामले में डीएम कानपुर को नोटिस जारी करते हुए 12 फरवरी तक जवाब मांगा है। जिसके बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट सूरज यादव ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। घटना 16 दिसंबर को किदवई नगर में हुई थी। युवक शादी समारोह से लौटते समय शनिदेव मंदिर के पास रोड पर गड्ढ़े में गिर गया था। जिसमें युवक की मौत हो गई थी। गाजियाबाद के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट राजहस बंसल ने मामले में एनएचआरसी के चेयपर्सन से कंप्लेन कर कार्रवाई करने की मांग की है।

16 दिसंबर का मामला

मूल रूप से इटावा निवासी केतन वर्मा (37) इटावा रेलवे स्टेशन पर कैंटीन चलाता था। परिजनों के अनुसार वह 16 दिसंबर को किदवई नगर निवासी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया था। देर रात करीब 12 बजे वह हरे राम हरे कृष्णा गेस्ट हाउस से रिश्तेदार की स्कूटी लेकर उनके घर जा रहा था। शनिदेव मंदिर के पास चौराहे के आगे उसकी स्कूटी बीच रोड पर खुदे गड्ढ़े में फंस गई। स्कूटी की रफ्तार अधिक होने के चलते उसकी पकड़ छूट गई और वह उछलकर सिर के बल सडक़ पर गिर गए। सिर पर चोट लगने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सीवर सफाई के लिए खोदी गई रोड

किदवई नगर शनिदेव मंदिर वाली रोड मेन रोड पीडब्ल्यूडी की है। जिसे नगर निगम के कर्मचारियों ने सीवर सफाई के लिए खोदा था। जिसके बाद गड्ढ़ा छोड़ दिया गया। इस गड्ढे में गिरकर ही युवक केतन वर्मा की जान चली गई थी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राकेश यादव ने बताया कि नगर निगम में बिना कोई सूचना के खोदाई की थी।