कानपुर (ब्यूरो)। शहर की कई बड़ी सौगात देने के साथ साल 2023 विदा हो गया। ये सौगातें निश्चित तौर पर कानपुराइट्स की जिंदगी को आसान बनाएंगी। वहीं नया साल यानि 2024 भी विकास के बड़े तोहफे लेकर आ रहा है। जिससे उनकी मुश्किलें कुछ आसान हो जाएंगी। इनमें से कई प्रोजेक्ट तो 90 फीसदी से ज्यादा कंपलीट हो चुके हैं और जल्द ही इनका फायदा कानपुराइट्स को मिलने लगेगा तो कई ऐसे भी प्रोजेक्ट हैं जिन्हें धरातल पर उतारने का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है। ये प्रोजेक्ट कानपुर की तस्वीर को बदल कर रख देंगे।

नौबस्ता तक दौडऩे लगेगी मेट्रो

अभी आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो दौड़ रही है। अप्रैल,2024 तक नयागंज या सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो दौड़ाने के लिए यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के ऑफिसर लगे हुए है। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता तक एलीवेटेड ट्रैक का काम आधे से अधिक हो चुका है। वहीं नयागंज से सेंट्रल होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक अंडरग्र्राउंड सेक्शन का काम जारी है। मेट्रो ऑफिसर्स का दावा है कि वर्ष 2024 में आईआईटी से नौबस्ता तक मेट्रो दौडऩे लगेगी। इससे साउथ ही नहीं नार्थ सिटी की रोड्स पर ट्रैफिक लोड घटेगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से कानपुराइट्स को राहत मिलेगी।

जनवरी में मिल जाएगा तोहफा

जीटी रोड की कानपुर से अलीगढ़ तक ïवाइडनिंग का पूरा प्रोजेक्ट वर्ष 2024 में जनवरी में पूरा हो जाएगा। अब केवल मंधना के पास ब्रिज का काम शेष रह गया है। एनएचएआई ऑफिसर्स के मुताबिक अगले 3-4 दिनों में ब्रिज बन जाएगा। 8 जनवरी को जीटी रोड वाइडनिंग प्रोजेक्ट का लोकार्पण पर सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी करेंगे। इससे दिल्ली जाने में कानपुराइट्स को इटावा-चकेरी हाईवे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की तुलना में कम दूरी तय करनी पड़ेगी।