- सेवा भारती संस्था ने मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग को दिए 25 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर
KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बालरोग अस्पताल में सेवा भारती संस्था, कानपुर प्रांत की ओर से 25 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर डोनेट किए गए है। अब अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड का एक नया वार्ड तैयार हो गया। ट्यूजडे को इसका उदघाटन भी हुआ। डीएम आलोक तिवारी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल और आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्रीराम उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे। पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। यशवंत राव ने सेवा भारती की पहल की सराहना की और कहा इससे पेशेंट्स के इलाज में मदद मिलेगी। इस दौरान सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष डॉ। प्रवीन कटियार, प्रांत महामंत्री नवेंदु, एनीस्थीसिया विभाग के हेड प्रो। अनिल वर्मा, न्यूरो सर्जरी विभाग के हेड डॉ। मनीष सिंह, अस्पताल के सीएमएस डॉ। मनीष यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।