कानपुर(ब्यूरो)। शासन से लगातार मॉनीटरिंग, एडवाइजरी कमेटी की फटकार और एविएशन मिनिस्टर की वॉर्निंग का असर दिखने लगा है। अपने तय समय से पिछडऩे और लगातार फजीहत के बाद अब 106 करोड़ से निर्माणाधीन एयरपोर्ट टर्मिनल के काम ने रफ्तार पकड़ ली हैै। टर्मिनल बनाने के लिए कार्यदायी संस्था ने वर्कर्स की संख्या दो गुना से ज्यादा बढ़ाते हुए 24 घंटे काम शुरू कर दिया है। जिससे कि नए टर्मिनल को 31 दिसंबर तक दी गई डेडलाइन के अंदर तैयार किया जा सके। हालांकि नए टर्मिनल के साथ ही कई और काम भी एयरपोर्ट पर होने हैं। उनके काम में रफ्तार आना भी बाकी है। जिससे एयरपोर्ट का बेहतर तरीके से संचालन किया जा सके।
39 दिन में 40 परसेंट
कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण को पूरा करने में देरी पर पिछले दिनों एडवाइजरी कमेटी ने लगातार नाराजगी जताई थी। इसके बाद पिछले हफ्ते यूपी सरकार के सिविल एविएशन मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी। जिसके बाद निर्माण एजेंसी ने अब काम को तेज करते हुए 250 वर्कर्स लगाए हैं। साथ ही तीन शिफ्ट में काम शुरू किया है। जोकि दिन रात 24 घंटे चलेगा। मालूम हो कि दो साल से ज्यादा समय में अभी तक टर्मिनल बनाने का 61 परसेंट काम ही हुआ है। जबकि 40 परसेंट के करीब काम करने की चुनौती अब 39 दिनों में है।
यह काम अभी भी ठंडे बस्ते में-
- डिफेंस मिनिस्ट्री से एनओसी
- टैक्सी वे के लिए अनुमति
- आईएसएस कैट-3 लैडिंग सिस्टम
- नए एयरपोर्ट टर्मिनल से हाईवे तक फोर लेन अप्रोच रोड
- केस्को से नए टर्मिनल के लिए इलेक्ट्रिसिटी लाइन
पहली बार एक दिन में 6 फ्लाइट
मंडे को चकेरी एयरपोर्ट पर पहली बार एक ही दिन में 6 फ्लाइट आईं। इस दौरान इंडिगो की तीनों फ्लाइट के साथ ही स्पाइस जेट की भी 3 फ्लाइट आईं। कोलकाता की फ्लाइट महीनों बाद स्पेशल बना कर लाई गई। इस दौरान 3 एयरबस ए320, दो बोइंग 737-800 और एक क्यू400 प्लेन की एयरपोर्ट पर लैडिंग और टेकऑफ हुई। टाइमिंग सही रहने की वजह से फ्लाइटों को लैडिंग के बाद एप्रेन तक पहुंचने के लिए भी ज्यादा देर वेट नहीं करना पड़ा। मुंबई की दो फ्लाइट, हैदराबाद, बेंगलुरू और दिल्ली के साथ कोलकाता की फ्लाइट अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही एयरपोर्ट पर पहुंचीं। एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा से मिली जानकारी के मुताबिक सभी फ्लाइट आने के बाद भी मूवमेंट ठीक से हुआ।