मार्वेल कॉमिक्स ने स्पाइडर मैन का जो नया रूप पेश किया है उसके अनुसार अब स्पाइडर मैन का किरदार निभाएंगे आधे अश्वेत और आधे लातिनी किशोर माइल्स मोराल।

मार्वेल के संपादक एक्सेल एलोंसो का कहना है कि ये नया किरदार अमरीका की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होगा। अब तक स्पाइडर मैन का किरदार पीटर पार्कर निभाते आए थे लेकिन कॉमिक के 160 वें अंक में वह अपने सबसे बड़े दुश्मन ग्रीन गोबलिन से लड़ाई में मारे गए।

पार्कर की तरह ही माइल्स मोराल भी एक सामान्य परिवार का किशोर है जो न्यूयार्क शहर में अपने अश्वेत और लातिनी माता-पिता के साथ रहता है।

टिप्पणी
लेकिन पार्कर एक श्वेत थे और उन्हें उनकी आंटी और अंकल ने क्वीन्स में पाला पोसा था। एलोंसो का कहना है,"हम इस किरदार को प्रस्तुत करते हुए हम जानते थे कि हम 21वीं सदी की कोई बात करने जा रहे हैं." मार्वेल के संपादक एलोंसो की मां भी इंग्लैंड से थीं और पिता मैक्सिको से।

एलॉसो कहते कि जब बराक ओबामा अमरीका को राष्ट्रपति चुने गए थे तो वह बहुत रोए थे 'थोड़ा इस वजह से कि अफ्रीकी मूल के अमरीकी निवासी तो थे लेकिन ज़्यादा इस वजह से कि वे मिली-जुली नस्ल के थे.'

एलोंसो का ये भी कहना था, "हम ये उम्मीद कर रहे हैं कि जब मोराल अपना मॉस्क हटाएंगे तो पाठक उनसे भावनात्मक स्तर पर जुड़ पाएंगे."

 

International News inextlive from World News Desk