- कोविड-19 की वजह से करीब 2 महीने लेट होगा नया सेशन
KANPUR(27 July): कोविड-19 के आउटब्रेक की वजह से पॉलिटेक्निक 2020-21 का नया सेशन इस बार सितंबर की जगह नवंबर से शुरू होगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने सितंबर मंथ में एंट्रेंस एग्जाम और नवंबर मंथ में एडमिशन करने पर हरी झंडी दे दी है। लेकिन सेशन की लेटलतीफी का असर हजारों स्टूडेंट्स के करियर पर पड़ेगा।
बार-बार बढ़ रही एग्जाम की डेट
प्राविधिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा के लिए तीसरी बार नई डेट का ऐलान किया है। 12 और 15 सितंबर को दो चरणों में नई एग्जाम डेट घोषित की गई है। साथ ही नवंबर से नए सेशन की क्लास शुरू की जाएगी। हालांकि अभी तय नहीं किया जा सका है कि यह क्लास ऑफलाइन चलेगी अथवा ऑनलाइन। परिषद के सचिव एसके वैश्य की मानें तो इस बार काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। गौरतलब है कि कोरोनावायरस इंफेक्शन के कारण अभी तक पॉलीटेक्निक के इस साल के स्टूडेंट्स के एग्जाम नहीं कराए जा सके हैं। एग्जाम सेंटर्स की स्थिति तक साफ नहीं की जा सकी है। कई प्रैक्टिकल एग्जाम भी नहीं हो सके। हालांकि पॉलिटेक्निक में ऑनलाइन क्लास से स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।