- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में नए सेशन को लेकर तैयारियां तेज, ऑनलाइन अलॉट किए गए हॉस्टल में कमरे
KANPUR: कोरोना वायरस की वजह से लेट हुए एमबीबीएस फर्स्ट ईयर बैच के सेशन अब 2 फरवरी से शुरू होंगे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के आने से पहले न्यू सेशन की तैयारियां तेज कर दी गई है। इसके लिए एमबीबीएस स्टूडेंट्स को अलग अलग हॉस्टलों में रिलोकेट किया गया है.फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को बीएच-5 में रखा जाएगा। ऐसे में पूरे हॉस्टल को खाली कराया जा रहा है। इसके बाद इसे रेनोवेट किया जाएगा। वहीं कॉलेज प्रशासन ने इस हॉस्टल के कमरों को फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन तरीके से अलॉट भी कर दिया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल ने जानकारी दी कि 2 फरवरी को फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स का पहला लेक्चर होगा। इसी दिन सभी स्टूडेंट्स हॉस्टल्स में भी शिफ्ट होंगे। इसके लिए हॉस्टलों को खाली कराया जा रहा है। ब्वॉयज के लिए बीएच-5 हॉस्टल और गर्ल्स के लिए गर्ल्स यूजी हॉॅस्टल में रुकने की व्यवस्था की गई है।