-सबअर्बन एरियाज में सिटी बसों का संचालन करने के लिए बनाए जाएंगे नए रूट
-ट्यूजडे को हुई कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट की बोर्ड मीटिंग में लिया गया फैसला
KANPUR: कानपुर के आसपास सबअर्बन एरियाज के लिए जल्द ही रोडवेज जेएनएनयूआरएम की सिटी बसों का संचालन करेगा। बसों के लिए नए रूट निर्धारित करने का आदेश कमिश्नर ने ट्यूजडे को कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लि। की बोर्ड मीटिंग में रोडवेज आरएम को दिए। मीटिंग में कमिश्नर ने केसीटीएल के निदेशक मंडल में नए आफिसर्स के नामों को शामिल किया। कमिश्नर डॉ। सुधीर एम बोबडे ने उपनगरीय क्षत्रों के लिए सिटी बसों का संचालन करने को नए रूट निर्धारित कर आरटीए की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। मीटिंग के दौरान उन्होंने कानपुर में मौजूद 270 सीएनजी सिटी बसों में 100 बसों को मेरठ भेजे जाने की सहमति प्रदान की है। मीटिंग में प्रमुख रूप से केसीटीएल के एमडी, आरएम रोडवेज एके झा, आरटीओ प्रशासन संजय सिंह, कंपनी सेक्त्रेटरी दिलीप दीक्षित व एसपी ट्रैफिक बसंल लाल मौजूद रहे।